Arijit Bappi Memorial Trophy Night Cricket Tournament Concludes with 48 Teams Participating नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट पर 7 ब्रदर्स का खिताबी कब्जा, Adityapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsArijit Bappi Memorial Trophy Night Cricket Tournament Concludes with 48 Teams Participating

नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट पर 7 ब्रदर्स का खिताबी कब्जा

आदित्यपुर में अरिजीत बप्पी मेमोरियल ट्रॉफी नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ, जिसमें 48 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का उद्घाटन गणेश चौधरी और बकिंग चौधरी ने किया। 7 ब्रदर ने पहला पुरस्कार जीता,...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरSun, 27 April 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on
नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट पर 7 ब्रदर्स का खिताबी कब्जा

आदित्यपुर। एक दिवसीय अरिजीत बप्पी मेमोरियल ट्रॉफी नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन साबूज संघ धीराजगंज सातबहिनी में संपन्न हुई। इस टूर्नामेंट में 48 टीमों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट का शुरुआत बतौर अतिथि के गणेश चौधरी और बकिंग चौधरी द्वारा किया गया। टूर्नामेंट की शुरुआत में स्वर्गीय अरिजीत बप्पी के तस्वीर पर फूल माला अर्पण कर किया गया। गौरतलब है कि यहां नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट 2012 से शुरुआत हुई थी। टूर्नामेंट के प्रथम विजेता 7 ब्रदर को 15 हजार नगद और ट्रॉफी प्रदान किया गया। गई। द्वितीय पुरस्कार अमन स्टार हटिया को 10 हजार और ट्रॉफी दी गई। थर्ड पुरस्कार 6 रोमियो को मिला। इस अवसर पर पूर्व पार्षद अभिजीत महतो, चितरंजन दास, हेमंत दास, अभिजीत पत्रों, अनंतो दास, सीमा नाथ दास, रोहित दास, धनंजय दास, विशाल भगत, दीपक महतो, टिंकू दास, उत्तपन चौधरी, उदय चौधरी आदि का योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।