पहलगाव हमले के विरोध में निकाला कैंडिल मार्च
पहलगाव हमले के विरोध में निकाला कैंडिल मार्च पहलगाव हमले के विरोध में निकाला कैंडिल मार्च

पहलगाव हमले के विरोध में निकाला कैंडिल मार्च फोटो 27 शेखपुरा 03 - घाटकुसुम्भा में निकाले गये कैंडिल मार्च में शामिल लोग। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की घाटकुसुम्भा इकाई द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आक्रोश मार्च सह कैंडल मार्च निकाला गया। नगर मंत्री दीपक कुमार के नेतृत्व में कैंडिल मार्च में शामिल लोग घाटकुसुम्भा मिडिल स्कूल से चलकर सार्वजनिक पुस्तकालय पहुंचें और जान गंवाने वाले पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। विभाग संयोजक आकाश कश्यप ने कहा कि धर्म पूछकर पर्यटकों को गोली मारने वाले दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंदन राज ने बताया कि घटनास्थल के कुछ वीडियो सामने आए हैं। इनमें चार लोग जमीन पर पड़े दिखाई दे रहे हैं, जिनमें एक बच्चा भी है। जबकि, कुर्सी पर बैठा एक व्यक्ति खून से लथपथ है। वीडियो में दो महिलाएं मदद की गुहार लगाती नजर आ रही हैं। मार्च में जितेंद्र , पंकज , रघुनंदन कुमार, सचिन कुमार, नवीन कुमार, सुजीत कुमार, नीतीश कुमार, सचिन कुमार, मनीष कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।