नहर की पटरी के प्लांटेशन में फैली आग, दर्जनों पेड़ झुलसे
Bulandsehar News - नरसेना में नहर की पटरी पर वन विभाग की जमीन पर अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। इस घटना में दर्जनों पेड़ जल गए और सैकड़ों पक्षियों का आशियाना भी नष्ट हो गया। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, जबकि डिप्टी...

नरसेना। क्षेत्र में नहर की पटरी पर वन विभाग की जमीन में बड़ी संख्या में पेड़ लगे हुए हैं। आए दिन नहर की पटरी पर अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा दी जाती है। जिसमें प्लांटेशन को भी नुकसान हो रहा है। रविवार को गांव नरेंद्रपुर और भड़कऊ के समीप वन विभाग के प्लांटेशन में किसी अज्ञात शरारती तत्व ने आग लगा दी। जिसमें दर्जनों से ज्यादा पेड़ बुरी तरह झुलस गए। वहीं पेड़ों में आग लगने से सैकड़ो पक्षियों का आशियाना भी जलकर खाक हो गया। धुएं से रहीगीरों को सड़क पर निकलना मुश्किल होगया। ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग की टीम को दी है। इस संबंध में डिप्टी रेंजर प्रमोद कुमार का कहना है कि आग को बुझा दिया है। नहर की पटरी पर पेट्रोलिंग की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।