Did Pakistan fire shells on Indian Army posts What is the truth behind the viral video पाकिस्तान ने भारतीय सेना की चौकियों पर दागे गोले? वायरल वीडियो का क्या है सच, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Did Pakistan fire shells on Indian Army posts What is the truth behind the viral video

पाकिस्तान ने भारतीय सेना की चौकियों पर दागे गोले? वायरल वीडियो का क्या है सच

एक्स पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो में नजर आ रहा है कि जमकर आग जल रही है। साथ ही एक तस्वीर भी पोस्ट की गई है, जिसमें आग नजर आ रही है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 09:04 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान ने भारतीय सेना की चौकियों पर दागे गोले? वायरल वीडियो का क्या है सच

Viral Video: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते एक बार फिर तल्ख हो गए हैं। दोनों देशों के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके जरिए दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने भारतीय सेना की चौकियों पर हमला किया है। खास बात है कि पाकिस्तानी सेना लगातार सीजफायर का उल्लंघन सीमा पर कर रही है।

वायरल वीडियो में क्या

एक्स पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो में नजर आ रहा है कि जमकर आग जल रही है। साथ ही एक तस्वीर भी पोस्ट की गई है, जिसमें आग नजर आ रही है। इसमें लिखा है, 'अभी अभी- पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार का इस्तेमाल कर भारतीय सेना की दो चौकियों को तबाह कर दिया है। साथ ही LoC पर गोलीबारी की है, जिससे काफी जनहानि हुई है।'

सच क्या

PIB यानी प्रेस इंफर्मेशन ब्यूरो इस वीडियो की पड़ताल की, जिसमें दावा झूठा साबित हुआ है। इस वीडियो को फर्जी करार दिया है। PIB ने बताया, 'एक पोस्ट में यह झूठा दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार से भारतीय सेना की दो चौकियां तबाह कर दी हैं और LoC के पास गोलीबारी की है, जिससे कई मौतें हुईं हैं।'

पीआईबी ने कहा, 'शेयर किया जा रहा वीडियो पुराना है और भारत का नहीं है। यह वीडियो साल 2024 में पाकिस्तान के खैबर पख्तून्ख्वा में हुईं सांप्रदायिक झड़पों का है।' आगे बताया गया, 'शेयर किया जा रहा फोटो मार्च 2025 का उत्तरी आयरलैंड का है।'

PIB का कहना है, 'असत्यापित जानकारी साझा करने से बचें और वास्तविक जानकारी के लिए सिर्फ भारत सरकार के आधिकारिक सूत्रों पर निर्भर रहें।'