बिलावल भुट्टो की अम्मा को किसने मारा? पहलगाम आतंकी हमले पर ओवैसी ने सुना डाला
ओवैसी ने कहा, ‘उन्हें सोचना पड़ेगा कि उनकी अम्मा को किसने मारा। उनकी वालिदा तो आतंकवाद में ही मारी गई थीं। सोचने की बात है कि जिसकी मां को वहीं के आतंकियों ने मार दिया, वह कुछ समझ नहीं रहा। यदि उनकी मां को कोई मार देता है तो वह आतंकवाद है, लेकिन हमारी मां और बहनों पर अटैक होता है तो आतंक नहीं है।’

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी पर तीखा तंज कसा है। पहलगाम आतंकी हमले पर बिलावल के बयान पर ओवैसी ने कहा कि वह तो नए-नए राजनीति में आए हैं, उन्हें कुछ पता ही नहीं है। ओवैसी ने कहा, 'वह तो अभी-अभी राजनीति में आए हैं। उन्हें सोचना पड़ेगा कि उनकी अम्मा को किसने मारा। उनकी वालिदा तो आतंकवाद में ही मारी गई थीं। सोचने की बात है कि जिसकी मां को वहीं के आतंकवादियों ने मार दिया, वह कुछ समझ नहीं रहा। यदि उनकी मां को कोई मार देता है तो वह आतंकवाद है, लेकिन हमारी मां और बहनों पर अटैक होता है तो वह आतंकवाद नहीं है। यह क्या बात हुई।' बिलावल भुट्टो फिलहाल सांसद हैं और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के चेयरमैन हैं।
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है। उनका कहना है कि भारत सरकार इस मामले में जो भी स्टैंड लेगी, हम उसके साथ हैं। उन्होंने रविवार को भी तीखा हमला बोलते हुए कहा था कि पाकिस्तान यह कहते हुए बेगुनाह लोगों का कत्ल नहीं कर सकता कि वह न्यूक्लियर पावर है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा यह कहता है कि परमाणु शक्ति वाले मुल्क हैं। उन्हें याद रखना चाहिए कि यदि वे किसी देश में घुसते हैं और वहां बेगुनाह लोगों का कत्ल करते हैं तो फिर वह देश शांत तो नहीं बैठेगा। ओवैसी ने कहा कि आखिर आप कैसे दीन की बात करते हैं, जब लोगों का धर्म पूछकर आप करत्ल कर देते हैं। आपने तो इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन जैसा काम किया है।
आपका तो कुल बजट ही हमारे रक्षा बजट से कम
ओवैसी ने पाकिस्तान के डिफेंस बजट को लेकर भी तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि आपके देश का तो कुल बजट भी हमारे रक्षा बजट से कम है। आप हमारे देश से आधे घंटे पीछे नहीं हैं बल्कि आधी सदी पीछे चल रहे हैं। बता दें कि टाइम जोन के हिसाब से पाकिस्तान भारत के मुकाबले आधा घंटा पीछे है। इसी को अपनी बात में शामिल करते हुए ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान तो हमारे से आधी सदी पीछे है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लंबे समय से हमारे खिलाफ आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहा है। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा पाकिस्तान की सरकार की ही पैदाइश है।