What did AAP say on the closure of Pakistani YouTube channel after the Pahalgam attack? UN में ताली बजनी चाहिए, अवॉर्ड मिलने चाहिए; पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल बंद करने पर AAP, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़What did AAP say on the closure of Pakistani YouTube channel after the Pahalgam attack?

UN में ताली बजनी चाहिए, अवॉर्ड मिलने चाहिए; पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल बंद करने पर AAP

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने इस एक्शन पर कहा कि शर्म ही नहीं आती सरकार को ये सब बताते हुए। बहुत बड़ा काम कर दिया है। आपके नाम की तो यूनाइटेड नेशन में तालियां बजनी चाहिए। अवॉर्ड मिलने चाहिए।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 April 2025 03:32 PM
share Share
Follow Us on
UN में ताली बजनी चाहिए, अवॉर्ड मिलने चाहिए; पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल बंद करने पर AAP

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत होने के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। सरकार ने कई कदम उठाए हैं। इसमें 17 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को बंद करना भी शामिल है। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने इस एक्शन पर कहा कि शर्म ही नहीं आती सरकार को ये सब बताते हुए। बहुत बड़ा काम कर दिया है। उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि आपके नाम की तो यूनाइटेड नेशन में तालियां बजनी चाहिए। अवॉर्ड मिलने चाहिए।

सरकार पर हमलावर होते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चीन ने हमारी 4 हजार किलोमीटर जगह कब्जा कर ली तो हमने टिकटॉक बैन कर दिया था। अब हमारे 28 मां भारती के सपूतों को गोली मार दी गई है। हमने उनके यूट्यूब चैनल को बंद कर दिया है। सौरभ ने तंज भरे लहजे में कहा कि शर्म ही नहीं आती सरकार को ये सब बताते हुए। बहुत बड़ा काम कर दिया है। उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि आपके नाम की तो यूनाइटेड नेशन में तालियां बजनी चाहिए। अवॉर्ड मिलने चाहिए।

खबर अपडेट हो रही है…