Batters Involved in most Run Outs in IPL Virat Kohli moves to 4th Dinesh Karthik at Top Rohit Sharma 2nd MS Dhoni at 3rd IPL में सबसे ज्यादा बार रन आउट में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट, जानिए किस नंबर पर हैं विराट कोहली
Hindi NewsफोटोखेलIPL में सबसे ज्यादा बार रन आउट में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट, जानिए किस नंबर पर हैं विराट कोहली

IPL में सबसे ज्यादा बार रन आउट में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट, जानिए किस नंबर पर हैं विराट कोहली

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार रन आउट में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली चौथे नंबर पर आ गए हैं। सबसे ऊपर नाम दिनेश कार्तिक का है, जो 43 बार रन आउट में शामिल रहे हैं।

Vikash GaurMon, 28 April 2025 03:33 PM
1/6

IPL में रन आउट में शामिल खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में विराट कोहली अब तक 31 बार रन आउट में शामिल रहे हैं। हालांकि, उनसे भी ज्यादा बार आईपीएल में रन आउट में शामिल होने वाले खिलाड़ी हैं। उनके बारे में जान लीजिए। विराट कोहली के स्ट्राइक पर रहते रजत पाटीदार डीसी वर्सेस आरसीबी मैच में रन आउट हुए थे।

2/6

दिनेश कार्तिक सबसे ऊपर

आईपीएल में खुद रन आउट और दूसरों को रन आउट कराने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दिनेश कार्तिक सबसे ऊपर हैं। वे 15 बार खुद और 28 बार उनका पार्टनर उनके साथ रन आउट हुआ है। इस तरह वे 43 बार रन आउट में शामिल रहे हैं।

3/6

हिटमैन का नंबर दूसरा

रोहित शर्मा का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। वे 11 बार आईपीएल में रन आउट हो चुके हैं, जबकि उनके पार्टनर 26 बार रन आउट होकर पवेलियन लौटे हैं। कुल 37 बार वे आईपीएल में रन आउट में शामिल रहे हैं।

4/6

धोनी भी लिस्ट में शामिल

एमएस धोनी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, जो तीसरे नंबर पर हैं। वे खुद 10 बार आईपीएल में आउट हुए हैं और उनके पार्टनर 26 बार आईपीएल में रन आउट हुए हैं। इस तरह कुल 36 बार वे रन आउट में शामिल रहे हैं।

5/6

कोहली के नाम भी शर्मनाक रिकॉर्ड

विराट कोहली का नाम अब लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गया है। वे खुद 9 बार आईपीएल में आउट हो चुके हैं। इसके अलावा उनका पार्टनर 22 बार रन आउट होकर पवेलियन लौटा है। इस तरह कुल 31 बार वे रन आउट में शामिल रहे हैं।

6/6

सुरेश रैना भी लिस्ट में शुमार

सुरेश रैना का नाम लिस्ट में पांचवां है। वे 30 बार रन आउट में शामिल रहे हैं। 15 बार वे खुद रन आउट हुए हैं और 15 बार उनका साथी बल्लेबाज आईपीएल में रन आउट हो गया है।