इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में विराट कोहली अब तक 31 बार रन आउट में शामिल रहे हैं। हालांकि, उनसे भी ज्यादा बार आईपीएल में रन आउट में शामिल होने वाले खिलाड़ी हैं। उनके बारे में जान लीजिए। विराट कोहली के स्ट्राइक पर रहते रजत पाटीदार डीसी वर्सेस आरसीबी मैच में रन आउट हुए थे।
आईपीएल में खुद रन आउट और दूसरों को रन आउट कराने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दिनेश कार्तिक सबसे ऊपर हैं। वे 15 बार खुद और 28 बार उनका पार्टनर उनके साथ रन आउट हुआ है। इस तरह वे 43 बार रन आउट में शामिल रहे हैं।
रोहित शर्मा का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। वे 11 बार आईपीएल में रन आउट हो चुके हैं, जबकि उनके पार्टनर 26 बार रन आउट होकर पवेलियन लौटे हैं। कुल 37 बार वे आईपीएल में रन आउट में शामिल रहे हैं।
एमएस धोनी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, जो तीसरे नंबर पर हैं। वे खुद 10 बार आईपीएल में आउट हुए हैं और उनके पार्टनर 26 बार आईपीएल में रन आउट हुए हैं। इस तरह कुल 36 बार वे रन आउट में शामिल रहे हैं।
विराट कोहली का नाम अब लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गया है। वे खुद 9 बार आईपीएल में आउट हो चुके हैं। इसके अलावा उनका पार्टनर 22 बार रन आउट होकर पवेलियन लौटा है। इस तरह कुल 31 बार वे रन आउट में शामिल रहे हैं।
सुरेश रैना का नाम लिस्ट में पांचवां है। वे 30 बार रन आउट में शामिल रहे हैं। 15 बार वे खुद रन आउट हुए हैं और 15 बार उनका साथी बल्लेबाज आईपीएल में रन आउट हो गया है।