काली पट्टी बांध कर अदा करें जुमे की नमाज, पहलगाम हमले को लेकर ओवैसी की मुसलमानों से अपील
पहलगाम में हुए हमले पर सर्वदलीय बैठक में शामिल होने से पहले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जुमे की नमाज को लेकर मुसलमानों से एक खास अपील है। ओवैसी ने यह भी कहा है कि वे सरकार की किसी भी कार्रवाई का समर्थन करेंगे।

Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को देश भर के मुसलमान से एक खास अपील की है। ओवैसी ने मुसलमान को संदेश देते हुए कहा है कि शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करते वक्त मुसलमान अपनी बाजू पर काली पट्टी बांधे। बता दें कि पहलगाम में हुए हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल भी हो गए हैं।
ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, “पहलगाम के आतंकी हमले के सिलसिले में मेरी अपील: कल जब आप नमाज़-ए-जुम्मा पढ़ने जायेंगे तो आपने बांह पर काली पट्टी बांधकर जाएं। इस से हम यह पैगाम भेजेंगे की हम भारतीय विदेशी ताकतों को भारत के अमन और इत्तेहाद को कमजोर करने नहीं देंगे। इस हमले की वजह से शर-परस्तों को हमारे कश्मीरी भाइयों निशाना बनाने के मौक़ा मिल गया है। तमाम भारतीयों से मैं अपील करता हूं कि वो दुश्मन के चाल में ना फंसें।”
सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए असदुद्दीन ओवैसी
इस बीच पहलगाम हमले को लेकर सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई विपक्षी दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। गुरुवार सुबह सर्वदलीय बैठक में छोटे दलों को ना बुलाने की आलोचना करने के बाद असदुद्दीन ओवैसी भी बैठक में पहुंचे थे। बैठक में बाद उन्होंने कहा है कि पहलगाम हमला कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है और वह किसी भी फैसले पर सरकार का साथ देंगे।
ओवैसी ने उठाए सवाल
बैठक के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा,“केंद्र सरकार उस देश के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है जो आतंकवादी समूहों को आश्रय देता है। अंतरराष्ट्रीय कानून हमें आत्मरक्षा करने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ का कार्रवाई का अधिकार देता है। संविधान के तहत यह सरकार की जिम्मेदारी भी है।” उन्होंने आगे कहा, “बैठक में मैंने यह सवाल उठाए कि बैसरन घास के मैदान में सीआरपीएफ को तैनात क्यों नहीं किया गया? इसके अलावा क्विक एक्शन टीम को वहां पहुंचने में एक घंटा क्यों लगा?”
सरकार का साथ देगी पार्टी
ओवैसी ने बताया कि उन्होंने बैठक में कश्मीरियों और कश्मीरी छात्रों के खिलाफ चल रहे झूठे प्रोपागेंडा को रोकने की भी बात कही। ओवैसी ने कहा कि लोग सोशल मीडिया या दूसरे माध्यमों के जरिए हिंदू मुसलमान में नफरत को बढ़ाने की कोशिश करेंगे तो लश्कर ए तैयबा और पाकिस्तान उन पर मुस्कुराएगा। उन्होंने कहा, “आतंकियों ने धर्म में पूछकर जिस तरह से लोगों को मारा उसकी मैं निंदा करता हूं। केंद्र सरकार जो भी एक्शन लेगी उस उसका समर्थन करेंगे। यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है।”