PM Modi wants to play Holi with the blood of Muslims controversial statement by Owaisi MLA 'मुसलमानों के खून से होली खेलना चाहते हैं पीएम मोदी', ओवैसी के विधायक का विवादित बयान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़PM Modi wants to play Holi with the blood of Muslims controversial statement by Owaisi MLA

'मुसलमानों के खून से होली खेलना चाहते हैं पीएम मोदी', ओवैसी के विधायक का विवादित बयान

एआईएमआईएम के बिहार अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान मे विवादित बयान दिया है। उन्होने कहा कि पीएम मोदी मुसलमानों के खून से होली खेलना चाहते हैं। ये बात उन्होने वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ सभा को संबोधित करने के दौरान कही।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 15 April 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
'मुसलमानों के खून से होली खेलना चाहते हैं पीएम मोदी', ओवैसी के विधायक का विवादित बयान

वक्फ संशोधन कानून पर पूरे देश में सियासत जारी है। बिहार में भी तमाम मुस्लिम संगठन इसके विरोध में प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। वहीं किशनगंज में 20 अप्रैल को बड़े पैमाने पर आंदोलन की तैयारी की जा रही है। मंगलवार को बहादुरगंज प्रखंड में तमाम सियासी और धार्मिक संगठनों के संयुक्त बैनर तले जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के बिहार अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान मे विवादित बयान दे दिया। उन्होने कहा कि पीएम मोदी मुसलमानों के खून से होली खेलना चाहते हैं।

अख्तरुल ईमान ने आरोप लगाया कि जब मुस्लिम युवा मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करते हैं, तो उन्हें आतंकवादी कहकर जेल भेज दिया जाता है। उन्होंने बाबरी मस्जिद, गोधरा कांड और बिल्किस बानो के मामले का जिक्र करते हुए बीजेपी पर मुस्लिम विरोधी राजनीति का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि डर के कारण मुसलमान कुछ नहीं कह पाते, इसलिए नमाज के दौरान भी टोपी उछाली जाती है।

ये भी पढ़ें:लालू यादव के कारण उन्हें मुंह छुपाना पड़ रहा, तेजस्वी के नहला पर सम्राट का दहला
ये भी पढ़ें:ममता देश की नई जिन्ना; वक्फ पर लोगों को गुमराह कर रहीं; TMC पर भड़के तरुण चुघ

उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस और भाजपा डर का माहौल बनाना चाहती है, लेकिन हम लोग डरेंगे नहीं। इस कार्यक्रम में राजद विधायक अंजार नईमी, पूर्व विधायक तौसीफ आलम समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और धार्मिक नेता मौजूद रहे। सभा के बाद सैकड़ों लोगों ने विरोध मार्च निकाला।