ऑपरेशन अमानत: यात्री को ट्रॉली बैग लौटाया गया
लखीसराय में किउल आरपीएफ पुलिस ने ट्रेन में छूटा महिला यात्री का ट्राली बैग ऑपरेशन अमानत के तहत वापस किया। बैग को गाड़ी संख्या 15657 के कोच से उतारकर पोस्ट पर लाया गया। यात्री साक्षी ओझा ने आधार कार्ड...

लखीसराय। दानापुर रेल मंडल अंतर्गत किउल आरपीएफ पुलिस ने ट्रेन में छूटे महिला यात्री का ऑपरेशन अमानत के तहत ट्राली बैग सुरक्षित लौटाया। किऊल आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि रेल मदद के माध्यम से सूचना के आधार पर गाड़ी संख्या 15657 डाउन के कोच संख्या ए एक के सीट नंबर 42 पर यात्री का छूटा हुआ बैग उतार कर पोस्ट पर लाया गया। यात्री साक्षी ओझा को ट्राली बैग मिलने की सूचना दी गई। गुरुवार को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिला वीरसिंह पुर थाना के निवासी हरि ओझा की पुत्री साक्षी ओझा ट्राली बैग प्राप्त करने किउल आई लिखित आवेदन के साथ आधार कार्ड की छाया प्रति दिया। कागजात का सत्यापन कर ट्राली बैग वापस किया गया। ट्राली बैग में समान की कीमत 10 हजार रुपए बताई। अपना बैग सुरक्षित पाकर किऊल रेलवे सुरक्षा बल धन्यवाद दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।