शोध कार्य के दौरान गाइड के संपर्क में रहें छात्र
मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के पीजी फिजिक्स विभाग में तीन दिवसीय संगोष्ठी की शुरुआत हुई। इस संगोष्ठी में शोध कार्य और गाइड के संपर्क में रहने के महत्व पर चर्चा की गई। प्रो. संजय कुमार ने भौतिकी के...

मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू के पीजी फिजिक्स विभाग में गुरुवार से तीन दिवसीय संगोष्ठी की शुरुआत हुई। संगोष्ठी में विद्यार्थियों को शोध कार्य के बारे में बताया गया। सेमिनार में प्रो. ललन कुमार झा ने कहा कि शोधार्थियों को शोध के दौरान अपने गाइड के संपर्क में रहना चाहिए। गाइड के संपर्क में रहने से उन्हें कई चीजें सीखने को मिलती हैं। प्रो. संजय कुमार ने कहा कि शोधार्थी अपने शोध के दौरान मुजफ्फरपुर के गांव में भौतिकी के सिद्धांतों का इस्तेमाल कर सेल्फ सस्टिनेबल डेवलप विलेज का निर्माण करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. संगीता सिन्हा ने किया। इस मौके पर प्रो. प्रदीप कुमार चौधरी, डॉ. सर्वेश दुबे, डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ. अर्चना मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।