इटावा में पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, एक बदमाश घायल, तीन गिरफ्तार
Etawah-auraiya News - पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को घायल कर दिया और तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। ये बदमाश लूटपाट की घटनाओं में शामिल थे। पुलिस अब इनके साथियों की तलाश कर रही है। घायल बदमाश का...

पुलिस व बदमाशों के बीच हुयी मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल बदमाश समेत पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच लिया है। पकड़े गये बदमाश लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस अब पकड़े गये बदमाशों के साथियों की तलाश कर रही है। बलरई थाना प्रभारी बलराम मिश्रा पुलिस बल के साथ बुधवार की देर रात गश्त पर थे। नगला सुंदर मोड़ के पास पुलिस को एक सफेद रंग की गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने उसको रोकने का इशारा किया। लेकिन ड्राइवर ने गाडी को मोड़कर भागने का प्रयास किया। इस बीच गाड़ी मोड़ के गेट से टकरा गयी। तब बदमाश उतरकर भागने लगे और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी बचाव में फायरिंग की। पुलिस की गोली एक बदमाश को लगी और वह गिर पड़ा। पुलिस ने गोली से घायल हुये बदमाश समेत तीन को दबोच लिया। घायल होने वाले बदमाश ने अपना नाम रामू निवासी नगला बर इकदिल बताया और पकड़े गये दोनों बदमाशों ने अपने नाम जीतू निवासी मानिकपुर बिसू, राज कुमार निवासी ड्डा खलक इकदिल बताये। पूछताछ में पुलिस को बदमाशों ने बताया कि 20 अप्रैल को बलरई क्षेत्र में एक महिला से लूट की थी। इसीलिये पुलिस को देखकर भागने लगे थे। घायल बदमाश का इलाज कराया गया। बाद में तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। एसएसपी संजय वर्मा ने पुलिस टीम की सराहना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।