Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsVillagers Halt HEMM Operations Due to Dust Pollution in Chhatarpur
झरहा-बलरा रोड पर नहीं हुआ हाइवा का परिचालन
छतरपुर के झरहा बलरा रोड पर ग्रामीणों ने उड़ती धूल से परेशान होकर हाइवा का परिचालन रोक दिया है। कई बार अंचल अधिकारी से शिकायत करने पर भी कोई समाधान नहीं मिला। सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि अधिकारी...
Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूFri, 25 April 2025 01:26 AM

छतरपुर। बुधवार की मध्य रात से से झरहा बलरा रोड पर हाइवा का परिचालन पूरी तरह से ठप है। सड़क पर उड़ते धूल से परेशान ग्रामीणों ने हाइवा का परिचालन रोक दिया है। पलामू जिले के नौडीहा प्रखंड क्षेत्र के कैंप मोड़ से झरहा-बलरा रोड पर गुरुवार को हाइवा का परिचालन नहीं हुआ। ग्रामीणों ने कहा कि नौडीहा के अंचल अधिकारी से कई बार शिकायत की गई परंतु कोई निदान नहीं निकल रहा है। उड़ते धूल से घरों में रहना मुश्किल हो गया है। सामाजिक कार्यकर्ता मोहन विश्वकर्मा ने कहा है कि अंचल अधिकारी जनसमस्याओं की उपेक्षा कर रहे हैं। इससे हाइवा संचालक मनमानी करने लगे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।