आखों पर पट्टी, सामान भी छीना; पाक की कायराना हरकत, BSF जवान को पकड़ जारी की तस्वीरें
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत के एक्शन से पाक तिलमिला उठा है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सिंधु जल समझौता को रद्द कर दिया है। भारत ने पाकिस्तानियों के लिए वीजा रद्द करने का भी ऐलान किया है।

Pakistan detain BSF Jawan: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत से मिली कड़ी चेतावनी के बाद भी पाकिस्तान की कायराना हरकतें थम नहीं रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने एक भारतीय जवान को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक बीएसएफ जवान ने गलती से बॉर्डर पार कर लिया था जिसके बाद पाक रेंजर्स ने उसे कैद कर लिया है। अब पाकिस्तान ने जवान की तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों में जवान की आंखों पर पट्टी बंधी नजर आ रही है। वहीं दूसरी तस्वीर में जवान की एके-47 और अन्य चीजें दिखाई दे रही हैं।
जवान की पहचान कोलकाता के पीके सिंह के रूप में हुई है और वह अब तक पाक रेंजर्स की हिरासत में हैं। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ अधिकारी लगातार पाक रेंजर्स के संपर्क में हैं। वहीं जवान की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए फ्लैग मीटिंग बुलाई गई, लेकिन वह बेनतीजा रही।
जवान को नहीं थी जीरो लाइन की जानकारी
जानकारी के मुताबिक बुधवार को श्रीनगर से बीएसएफ की बटालियन-24 फिरोजपुर के ममदोट में आई थी। पीके सिंह भी इसमें शामिल थे और उन्हें जीरो लाइन के बारे में नहीं पता था। गुरुवार को वह कुछ किसानों के साथ गए थे जीरो लाइन के पास खेतों में गए थे। खेत फेंसिंग पर लगे गेट नंबर-208/1 के पास था। गर्मी ज्यादा होने के चलते वह एक पेड़ के नीचे बैठ गए जो पाक की सीमा में था। इस दौरान ही जवान ने गलती से बॉर्डर पार कर लिया। पाकिस्तानी रेंजर्स तुरंत ही बीएसएफ की चेक पोस्ट जल्लोके पर आ गए। उन्होंने बीएसएफ जवान को पकड़ लिया और उसका हथियार भी ले लिया।
किसानों को विशेष परमिट के साथ खेती की इजाजत
बता दें कि जीरो लाइन से पहले इस क्षेत्र में किसानों को विशेष परमिट के साथ खेती करने की इजाजत दी जाती है। फसल बोने और काटने के दौरान बीएसएफ के जवान उनके साथ तैनात रहते हैं। कंटीली तार जीरो लाइन से काफी पहले है। वहीं जीरो लाइन पर सिर्फ पिलर लगे हैं।