Pahalgam terror attack father pleaded for his life in front of his child and was shot dead by the terrorists bharath मेरा तीन साल का बेटा है, प्लीज छोड़ दो; बाप की चीख से नहीं पसीजे पहलगाम के आतंकी, मार दी गोली, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Pahalgam terror attack father pleaded for his life in front of his child and was shot dead by the terrorists bharath

मेरा तीन साल का बेटा है, प्लीज छोड़ दो; बाप की चीख से नहीं पसीजे पहलगाम के आतंकी, मार दी गोली

पहलगाम में हुए आतंकी हमले का एक और दर्दनाक मंजर सामने आया है। अपनी पत्नी और तीन साल के बेटे के साथ कश्मीर घूमने गए भारत भूषण को बड़ी ही बेरहमी से आतंकियों ने मारा।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on
मेरा तीन साल का बेटा है, प्लीज छोड़ दो; बाप की चीख से नहीं पसीजे पहलगाम के आतंकी, मार दी गोली

छुट्टियों का सपना लिए इंजीनियर भारत भूषण अपनी बीवी और तीन साल के बेटे के साथ पहलगाम पहुंचे थे। खुशी-खुशी कश्मीर गए इन मासूमों को नहीं पता था कि उनकी खुशियां बस कुछ वक्त की मेहमान हैं। जिस पहलगाम हमले ने पूरे देश का दिल दहला दिया उसी हमले में आतंकियों ने भारत भूषण की जिंदगी भी ले ली। हमले के दौरान 35 साल के भारत भूषण बार-बार हाथ जोड़कर विनती करते रहे थे कि मुझे छोड़ दो, मेरा तीन साल का बेटा है। मगर इंसानियत की यह पुकार भी उन दरिंदों के सीने नहीं चीर पाई।

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की पत्नी सुजाता ने बताया कि वे लोग 18 अप्रैल को कश्मीर आए थे और मंगलवार उनका आखिरी दिन था। वे लोग वादी में घोड़े पर सवार होकर घूम रहे थे, हंसते-खेलते तस्वीरें खींच रहे थे। तभी अचानक गोलियों की आवाज आई और देखते ही देखते सशस्त्र आतंकियों ने इलाके में घुसकर पूछताछ के बहाने लोगों को एक-एक करके गोली मारनी शुरू कर दी।

बाप की चीख के आगे नहीं पसीजा आंतकियों का दिल

आखिर में बारी आई भारत भूषण की आई। उन्होंने हाथ जोड़कर आतंकियों से रहम की भीख मांगी। उन्होंने कहा, "मेरा बेटा छोटा है, प्लीज छोड़ दीजिए।" लेकिन आतंकियों ने उनके मासूम बेटे के सामने ही भारत के सीने को गोलियों से छलनी कर दिया।

ये भी पढ़ें:LIVE: पहलगाम मामले में सर्वदलीय बैठक शुरू, मृतकों की याद में रखा गया मौन
ये भी पढ़ें:रोगन जोश, भेल-पूरी और घोड़े आने की देरी; पहलगाम में कैसे बच गई इन लोगों की जान
ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले पर आक्रोश में पूर्व पाक क्रिकेटर, खोली शहबाज शरीफ की पोल

बेंगलुरु में काम करते थे भारत भूषण

भरत कर्नाटक के बेंगलुरु में रहते थे और वहीं एक आईटी कंपनी में इंजीनियर थे। उनका परिवार इस सदमे से उबर नहीं पा रहा है। मंगलवार रात को भारत की पत्नी सुजाता से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने बात की। भारत का पार्थिव शरीर गुरुवार को बेंगलुरु पहुंचाया गया।