टैबलेट पाकर खिल उठे छात्रों के चेहरे
Kausambi News - सरकार द्वारा शिक्षा में तकनीकी को बढ़ावा देने के लिए छात्रों को टैबलेट दिया जा रहा है। गुरुवार को अजुहा के महात्मा बुद्ध महाविद्यालय में टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां जिला पंचायत...

शिक्षा में तनीकी को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा हर छात्र को टैबलेट दिया जा रहा है। इसे लेकर गुरुवार को नगर पंचायत अजुहा स्थित महात्मा बुद्ध महाविद्यालय में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान टैबलेट पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। अजुहा नगर स्थित महात्मा बुद्ध महाविद्यालय में गुरुवार को टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर रहीं। उन्होने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करने के बाद पुष्प अर्पित करते हुए टैबलेट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने महाविद्यालय में अध्ययनरत 22 छात्रों को टेबलेट वितरित किया। इस अवसर पर उन्होने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तकनीकी युग में सरकार द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय है। आज के युवा को तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए स्मार्टफोन का होना बहुत जरूरी है। सरकार द्वारा ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है, जो कि मिल का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधक व ब्लॉक प्रमुख कड़ा अनुज सिंह यादव, प्राचार्य धरणीधर, शिक्षक रामलोचन, जितेंद्र सिंह परमार, साकेत चौधरी, राजेश कुमार, मनी राम, दिनेश सिंह, मनोज कुमार, कपिल मुनि, राजा समर सिंह एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।