National Lok Adalat Scheduled on May 10 in Chaibasa for Various Legal Disputes राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई को, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsNational Lok Adalat Scheduled on May 10 in Chaibasa for Various Legal Disputes

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई को

चाईबासा में 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा, जहां बैंकिंग, श्रम विवाद, पारिवारिक विवाद, और खनन संबंधी मामलों का निबटारा किया जाएगा। प्रधान जिला न्यायाधीश मौहम्मद शाकिर ने न्यायिक अधिकारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाFri, 25 April 2025 05:45 AM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई को

चाईबासा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में होगा। लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार मौहम्मद शाकिर ने गुरुवार को व्यवहार न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारियों संग बैठक की। उन्होंने इसके सफल आयोजन पर चर्चा की। इसके साथ न्यायिक पदाधिकारियों को लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन के लिए प्रेरित किया। खनन संबंधी मामलों सहित अन्य का होगा निबटारा : प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से लोग अपने बैंकिंग संबंधी मामले, धारा 138 एन आई एक्ट, मोटर दुर्घटना दावा वाद, श्रम विवाद संबंधी मामले, पारिवारिक विवाद, भू अर्जन, सेवा संबंधी मामले, दीवानी मामले, राजस्व मामले, खनन संबंधी मामले आदि आदि को निष्पादित कर सकते हैं।

बैठक में ये थे मौजूद : प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय योगेश्वर मणि, जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय संतोष आनंद प्रसाद, जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ लक्ष्मण प्रसाद, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अक्षत श्रीवास्तव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार रवि चौधरी, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एंजेलिना नीलम मड़की, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सदर सह रजिस्ट्रार सुप्रिया रानी तिग्गा और प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी पूजा पांडेय।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।