Shameful statement by Pakistani minister called Pahalgam terrorists freedom fighters पाकिस्तान के मंत्री का शर्मनाक बयान, पहलगाम के आतंकियों को बताया फ्रीडम फाइटर, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Shameful statement by Pakistani minister called Pahalgam terrorists freedom fighters

पाकिस्तान के मंत्री का शर्मनाक बयान, पहलगाम के आतंकियों को बताया फ्रीडम फाइटर

पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत के साथ शिमला समझौते और अन्य द्विपक्षीय समझौतों को स्थगित कर दिया, सभी प्रकार के व्यापार पर रोक लगा दी और भारतीय एयरलाइन के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 09:31 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान के मंत्री का शर्मनाक बयान, पहलगाम के आतंकियों को बताया फ्रीडम फाइटर

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की मौत के जिम्मेदार आतंकवादियों को 'स्वतंत्रता सेनानी' बताने की कोशिश की जा रही है। खबर है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने इसे लेकर बयान दिया है। फिलहाल, इसपर भारत सरकार की ओर से प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। बुधवार को हुई बैठक के दौरान भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े ऐक्शन लिए थे। इनमें सिंधु जल समझौता स्थगित करना शामिल है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजधानी इस्लामाबाद में पत्रकारों से बातचीत में डार ने कहा, '22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम जिले में जिन लोगों ने हमले किए हैं, वो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी हो सकते हैं।'

पाकिस्तान ने लिए ये फैसले

पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत के साथ शिमला समझौते और अन्य द्विपक्षीय समझौतों को स्थगित कर दिया, सभी प्रकार के व्यापार पर रोक लगा दी और भारतीय एयरलाइन के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया। इसके साथ ही उसने कहा कि सिंधु जल संधि के तहत उसके लिए निर्धारित पानी के प्रवाह को रोकने या परिवर्तित करने का कोई भी प्रयास युद्ध छेड़ने के समान माना जाएगा।

पाकिस्तान ने वाघा सीमा चौकी को भी बंद कर दिया, दक्षेस वीजा छूट योजना (SVES) के तहत भारतीय नागरिकों को जारी सभी वीजा भी निलंबित कर दिए हैं तथा भारतीय उच्चायोग में सैन्य सलाहकारों को वापस जाने को कहा।

ये घोषणाएं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद की गईं। शरीफ ने पहलगाम हमले के बाद सिंधु जल संधि को निलंबित करने और राजनयिक संबंधों को कमतर करने के भारत के कदमों पर उचित प्रतिक्रिया के संबंध में विचार के लिए सरकार के प्रमुख मंत्रियों और तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक की।