कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के लिए देहरादून में PAC तैनात, पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में हिन्दू संगठन की धमकी
कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा में कोई व्यवधान होने पर पुलिस को तत्काल सूचना दी जाए। दरअसल, कुछ संगठनों ने सोशल मीडिया पर कश्मीरी छात्रों को देहरादून छोड़कर वापस लौटने को कहा था, जिसे जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट एसोसिएशन ने डीजीपी के सामने उठाया।

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में भी उबाल देखने को मिल रहा है। हिंदू संगठन की ओर धमकी देने के बाद कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के लिए देहरादून में पीएसी तैनात की गई है।
पुलिस की ओर से संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया गया है। देहरादून में कश्मीरी छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए पीएसी तैनात कर दी गई है। देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने इन छात्रों के शिक्षण संस्थानों और पीजी संचालकों को सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा में कोई व्यवधान होने पर पुलिस को तत्काल सूचना दी जाए। दरअसल, कुछ संगठनों ने सोशल मीडिया पर कश्मीरी छात्रों को देहरादून छोड़कर वापस लौटने को कहा था, जिसे जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट एसोसिएशन ने डीजीपी के सामने उठाया।
इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस ने शिक्षण संस्थानों संग बैठक की। एसएसपी ने बताया कि पुलिस की सूची के अनुसार, देहरादून के विभिन्न संस्थानों में 1201 कश्मीरी छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। पुलिस ने इनका विवरण लेकर सत्यापन करा लिया है।
सोशल मीडिया पर भी अब देहरादून पुलिस की नजर
एसएसपी के अनुसार, जिन संस्थानों में कश्मीरी छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं, वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बिधौली क्षेत्र में पीएसी को तैनात किया गया है, जो नियमित निगरानी करेगी। साथ ही, सोशल मीडिया पर कश्मीरी नागरिकों या छात्रों के खिलाफ पोस्ट करने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। पुलिस अब तक ऐसी 25 पोस्ट को सोशल मीडिया से हटवा चुकी है।
हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष को घर पर रोका
हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष ललित शर्मा ने बिधौली क्षेत्र में कश्मीरी छात्रों के विरोध में प्रदर्शन की धमकी दी थी। इस मामले को लेकर पुलिस अलर्ट थी। लिहाजा, गुरुवार की सुबह पुलिस ललित शर्मा के देहराखास स्थित घर पर पहुंच गई। वहां ललित शर्मा को घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया। देहरादून पुलिस ने बिधौली क्षेत्र में विवाद की स्थिति पैदा करने पर शर्मा को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।
पहलगाम हमले के विरोध में सहारनपुर चौक पर प्रदर्शन
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सेवादल और धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं ने सहारनपुर चौक पर मशाल लेकर प्रदर्शन किया। पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में शाम को आरती से पहले दिवंगत पर्यटकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई और 11 बार सामूहिक रूप से गायत्री मंत्र का जाप किया गया।
इसके बाद वहां से जलती मशाल लेकर पंक्तिबद्ध होकर नारे लगाते हुए सभी लोग सहारनपुर चौक पर पहुंचे। वहां पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की गई। वक्ताओं ने कहा कि यह आक्रोश तभी शांत होगा, जब दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी।
पूर्व सैनिकों ने भी पाकिस्तान के खिलाफ की नारेबाजी
गौरव सेनानी संगठन उत्तराखंड के आह्वान पर गुरुवार को देहरादून में विभिन्न स्थानों पर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और दोषियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की मांग उठाई।
नयागांव में गौरव सेनानी पूर्व सैनिकों के साथ नयागांव व्यापार मंडल, राष्ट्रीय योगी सेना और महिला मंगल दल ने प्रदर्शन किया। संतोरगढ़, प्रेमनगर, सीमाद्वार, धर्मपुर, विलासपुर कांडली, रायपुर में भी लोग एकजुट हुए और मृतकों को श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों ने 28 पर्यटकों को मार दिया। यह राष्ट्रीय त्रासदी है।

पहचान पत्र के बिना नहीं बिकेगी सैन्यबलों की वर्दी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से उत्तराखंड पुलिस सतर्क है। इस क्रम में अब देहरादून में सेना या अर्द्ध सैन्यबलों की वर्दी पहचान पत्र के बिना नहीं बेची जा सकेगी। दुकान संचालक को वर्दी या इसका कपड़ा बेचने से पहले खरीदार के पहचान पत्र को जांचना होगा।
पुलिस भी समय-समय पर इनका सत्यापन करेगी। कहीं कोई खामी पाए जाने पर दुकान संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पहलगाम में बीते दिनों आतंकी हमले में कुछ आतंकवादी सेना की वर्दी में आए थे। लिहाजा, बुधवार को एसएसपी अजय सिंह ने दून में सैन्य और अर्द्ध सैन्यबलों की वर्दी बेचने वाले दुकान संचालकों का सत्यापन कराया।
जिलेभर में पुलिस ने ऐसी वर्दी बेचने वालों की दुकानों का सत्यापन किया। थानावार इनकी सूची तैयार की गई। दुकान संचालकों को निर्देश दिए गए कि वर्दी या वर्दी से जुड़ा सामान बेचने से पहले खरीदार की सर्विस का पहचान पत्र जांचा जाएगा। इसकी एक प्रति लेकर ही वर्दी बेची जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।