पछुवादून में आधे दिन तक बाजार बंद रहे, व्यापारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया
-पहलगाम की घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोशहलगाम की घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश -व्यापारियों और आम लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्र

जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों पर किए हमले के विरोध में शुक्रवार को पछुवादून में दोपहर 12 बजे तक बाजार बंद रहे। देर शाम स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। गुस्साए लोगों ने शुक्रवार को रैली निकालकर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। कई जगहों पर लोगों ने पाकिस्तान के पुतले को आग के हवाले किया। विकासनगर और हरबर्टपुर में उद्योग व्यापार मंडल ने बाजार बंद रखकर पहाड़़ी गली चौक कर पाकिस्तान का पुतला आग के हवाले किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि आतंकियों ने यह कायराना हरकत की है। सरकार को इसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। कहा कि आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर धर्म पूछ कर निहत्थे मासूम लोगों की जान ली है। हमले को लेकर देश के लोगों में गुस्सा है।
व्यापार मंडल के महामंत्री भारत कालरा ने कहा कि अब आतंक को पनाह देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ आरपार की कार्रवाई की जानी चाहिए। पाकित्सान को ऐसा सबक सिखाया जाना चाहिए जिससे वह दोबारा आतंकियों को पनाह न दे सके। व्यापारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन करने वालों में हरबर्टपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष सचिन रोहिला, नीरज ठाकुर, संजय किशोर महेंद्रू, शम्मी प्रकाश, नीरज अग्रवाल, विशेष शर्मा, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, रमन ढींगरा, अमरजीत सिंह, दिनेश रावत, राजन आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।