पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के निलंबन को एलजी की मंजूरी
नई दिल्ली में नाले के खराब रखरखाव के चलते लोक निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने निलंबित कर दिया है। मंत्री प्रवेश वर्मा द्वारा की गई निरीक्षण में नाले की स्थिति...

नई दिल्ली, प्र.सं.। नाले के खराब रखरखाव और काम में लापरवाही बरतने के आरोप में लोक निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के निलंबन को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने मंजूरी दे दी है। लोक निर्माण विभाग मंत्री ने उक्त इंजीनियर के निलंबन की सिफारिश की थी। बीते 21 मार्च को पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने एनएच-24 से सटे सर्वोदय बाल विद्यालय के पीछे की साइट का निरीक्षण किया था। इस दौरान नाले की स्थिति खराब पाई गई। नाला गाद से पटा था और उस पर अतिक्रमण था। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए मंत्री ने जिम्मेदार एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के निलंबन की सिफारिश की थी। इसे उप-राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। वहीं, छह फ्लैगस्टाफ रोड के निर्माण में अनियमितता के चलते निलंबित एक अन्य एग्जीक्यूटिव इंजीनियर का निलंबन 180 दिन बढ़ाने की सिफारिश भी उप-राज्यपाल ने की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।