फैशन शो के पोस्टर का विमोचन
Agra News - आरोही इवेंट्स और यति एक्सपोज़र का पोस्टर विमोचन हुआ। मई में मिस्टर, मिस, मिसेस और किड्स फैशन शो होगा, जिसमें महक चहल जज होंगी। ऑडिशन आगरा में हुए, और सेमीफाइनल 27-28 अप्रैल को होंगे। विजेताओं की घोषणा...

आरोही इवेंट्स व यति एक्सपोज़र का पोस्टर विमोचन शुक्रवार को किया गया। मिस्टर, मिस, मिसेस एंड किड्स फैशन शो का आगाज मई में होगा। अभिनेत्री महक चहल जज होंगी। मुख्य सहयोगी बीएन ग्रुप के स्वामी अजय अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को प्लेटफार्म मिलते हैं। एग्रोसेफ ग्रुप के स्वामी अलोक अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन शहर मे होते रहने चाहिए। आरोही संस्था के निदेशक अमित तिवारी ने कहा कि संस्था 11 वर्षो से आयोजन करती आ रही है। यति एक्सपोज़र के अभिनव राघव ने बताया कि मिस्टर, मिस, मिसेस एंड किड्स फैशन शो के ऑडिशन आगरा में संपन्न हो चुके हैं। मनीष चोपड़ा ने बताया कि 27 और 28 अप्रैल को सेमीफाइनल के बाद चुने गए प्रतिभागियों को पांच दिन की ग्रूमिंग क्लासेज मुंबई से आ रही फैशन कोरियोग्राफर मोनिका यादव द्वारा दी जाएगी। तीन मई को फतेहाबाद रोड स्थित वीजी क्राफ्ट रॉयल मे विजेताओं का पता चलेगा। बालाजी प्रॉपर्टी के स्वामी रिंकेश अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डांस इंडिया डांस फेम ऋषिका सिंह व शो स्टॉपर मानसवीं रघुवंशी होंगे। डॉ. रेणुका डंग, सचिन अग्रवाल, प्रदीप वर्मा आदि भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।