सीयूजे को मिला नैक से ए ग्रेड, 4 वर्ष पूर्व मिला था बी
केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (सीयूजे) को नैक मूल्यांकन में ए-ग्रेड प्राप्त हुआ है। कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने इस उपलब्धि को विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को समर्पित करते...

रांची, विशेष संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (सीयूजे) को नैक (नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडेशन काउंसिल) मूल्यांकन में ए-ग्रेड मिला है। कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने शुक्रवार को रिपोर्ट को विश्वविद्यालय के शिक्षकों, शिक्षेतर कर्मचारियों और विद्यार्थियों को समर्पित करते हुए अपनी खुशी जताई। इस दौरान उन्होंने सबको विश्वविद्यालय को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रेरित भी किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि सीयूजे ने विगत चार वर्षों में सबकी मेहनत से यह ऊंचाई प्राप्त की है और उसकी झलक इस नैक मूल्यांकन में दिखाई भी दे रही है। पिछले नैक मूल्यांकन में सीयूजे को बी-ग्रेड प्राप्त हुआ है। कुलपति ने विश्वविद्यालय में एनईपी-2020, नियुक्ति, आधारभूत संरचना, कैंपस शिफ्टिंग और कई क्षेत्रों में आगे बढ़ने पर सभी के सहयोग को सराहा। विश्वविद्यालय नैक समन्वयन समिति के अध्यक्ष प्रो केबी पंडा ने कहा कि हम और भी अच्छा कर सकते हैं। उन्होंने मूल्यांकन के आधार पर विश्वविद्यालय को और बेहतर बनाने के लिए सबका उत्साहवर्धन भी किया। उन्होंने सभी से इस पर कार्य करने के लिए सहयोग भी मांगा।
निदेशक आईक्यूएसी प्रो रतन कुमार डे, रजिस्ट्रार के कोसल राव सहित सभी प्राध्यापकों, शिक्षेतर कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने ए ग्रेड मिलने पर खुशी जताई। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी डीन, विभागाध्यक्ष, वित्त अधिकारी, पीके पांडा, बीबी मिश्रा, डॉ सुजीत कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।