Administration Takes Strong Action Against Encroachments in Rivilganj Market अतिक्रमण हटाने के लिए रिविलगंज में चला विशेष अभियान, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsAdministration Takes Strong Action Against Encroachments in Rivilganj Market

अतिक्रमण हटाने के लिए रिविलगंज में चला विशेष अभियान

छपरा के रिविलगंज नगर पंचायत में प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। सड़क किनारे के अतिक्रमण को हटाने के लिए बुलडोजर का उपयोग किया गया। कई अस्थायी दुकानों और अतिक्रमण ढांचों को तोड़ा गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 25 April 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on
अतिक्रमण हटाने के लिए रिविलगंज में चला विशेष अभियान

छपरा , नगर प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय से सटे रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र में शुक्रवार से अतिक्रमण को ले प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी। आये दिन जाम की समस्या से आजिज प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए विशेष अभियान चलाया। रिविलगंज बाजार में सड़कों पर पसरे अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पंचायत, अंचल कार्यालय और स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने बुलडोजर की मदद से सड़क किनारे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। स्थायी व अस्थायी दुकानों व अतिक्रमण ढांचों को हटाया गया। कई घरों के आगे का हिस्सा भी तोड़ा गया, जो सड़क में अवैध रूप बनाये गए थे। रिविलगंज के सीओ कौशल कुमार ने बताया कि बाजार क्षेत्र में लगातार जाम की शिकायतें मिल रही थीं, जिससे आमजन को काफी परेशानी हो रही थी। जांच में अतिक्रमण को इसका मुख्य कारण पाया गया। अतिक्रमणकारियों को पहले नोटिस दी गयी थी लेकिन समय सीमा के बावजूद कब्जा नहीं हटाया गया, जिसके बाद प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई की। अभियान के दौरान काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। मालूम हो कि रिविलगंज बाजार की सड़कें अतिक्रमण के कारण सिकुड़ गई हैं और जहां-तहां लोगों ने नियम कानून को ताक पर रखकर अस्थायी संरचना भी कर लिया है। जाम के कारण सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को होती है। बच्चे जाम में फंसे रहने के कारण गर्मी से बिलबिला उठते हैं। वहीं कभी-कभी एंबुलेंस को भी जाम के कारण फंसा रहना पड़ता है । जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए लोगों ने कई बार जिला पदाधिकारी को भी आवेदन दिया था। अवैध कब्जा हटाने के लिए प्रशासन ने अतिक्रमण किए गए संरचना को चिन्हित कर निशान भी लगाया था। इस दौरान रिविलगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कुणाल किशोर, थानाध्यक्ष सुभाष पासवान सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।