नचौली महाविद्यालय के छात्राओं के लिए शुभगमन बस सेवा शुरू की गई
फरीदाबाद के नचौली स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय के छात्राओं के लिए सरकार ने शुभगमन बस सेवा शुरू की है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. अर्चना वर्मा ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे छात्राओं को कॉलेज...

फरीदाबाद। गांव नचौली स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय के छात्राओं के कॉलेज आवाजाही के लिए सरकार की ओर से शुभगमन बस सेवा शुरू की गई। कॉलेज प्राचार्य डॉ. अर्चना वर्मा ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना की। ग्रामीण छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नचौली गांव में कन्या महाविद्यालय की शुरुआत की गई। पिछले वर्ष से महाविद्यालय की कक्षाएं अपने नचौली स्थित अपने भवन लगना शुरू हुई। इससे पूर्व सेक्टर-16ए स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में कक्षाएं लगाई जाती थी। शहर के अंदर कॉलेज चलने से छात्राओं को आवाजाही में परेशानी नहीं होती थी। नचौली में शिफ्ट होने के बाद छात्राओं के सामाने सबसे बड़ी समस्या कॉलेज आवाजाही की हो गई। कॉलेज पहुंचने के लिए छात्राओं को दो से तीन ऑटो बदलने पड़ते। सीधे कोई परिवहन सुविधा नहीं है। इसके चलते पिछले वर्ष कॉलेज में दाखिलों की संख्या भी कम थी। बीए को छोड़कर बीकॉम और बीबीए कोर्स की सीट अच्छी खासी संख्या में रिक्त रह गई थी। इस समस्या को लेकर कॉलेज प्राचार्य डॉ. अर्चना वर्मा व समस्त स्टाफ राज्यमंत्री राजेश नागर से मिला था। कॉलेज प्रबंधन और राजेश नागर के प्रयासों से अब बस सेवा शुरू हो गई है।
-------
इतनी सीट रक्त रह गई थी
कॉलेज बीए, बीकॉम और बीसीए की मिलाकर 320 है। इनमें से बीए की 160 सीट हैं। यह सभी सीट फुल हो गई थी। इसके अलावा बीकॉम और बीसीए की 80-80 सीट हैं। इनमें से बीकॉम की 35, जबकि बीसीए की 33 सीट रिक्त हो गई थी। कॉलेज स्टाफ ने डाॅ. एसके वर्मा ने बताया कि यहां पर निजी महाविद्यालयों की तुलना में राजकीय में बीसीए की फीस बहुत ही कम है। इसके चलते इस कॉलेज में पलवल तक की छात्राएं पढ़ने के लिए आती है। जिले में नेहरू कॉलेज, सेक्टर-16ए स्थित राजकीय महिला कॉलेज और नचौली कॉलेज में ही बीसीए कोर्स है।
---------
छात्राओं को बनवाना होगा पास
एसके वर्मा ने बताया कि छात्राओं को निशुल्क बस सेवा का लाभ लेने के लिए पास बनवाना होगा। इसके लिए उन्हें आधार कार्ड और कॉलेज का परिवार पहचान पत्र कॉलेज में जमा कराना होगा। कॉलेज प्रबंधन राेडवेज के अधिकारियों को दस्तावेज भेजकर बस पास बनवाएगा।
--------------
यह रहेगा रूट
बल्लभगढ़ बस अड्डे से सुबह 7:30 बजे कॉलेज के लिए निकलेगी। इसके बाद बस हार्डवेयर चौक, बीके चौक, ओल्ड फरीदाबाद, बड़खल मोड़, सेक्टर-29, खेड़ीपुल, खेड़ी मोड़, भूपानी मोड़ पर स्टाॅपेज रहेगा। यहां से कॉलेज कैंपस में जाकर बस रुकेगी।
------------
यह सब राज्यमंत्री राजेश नागर के सहयोग की वजह से ही संभव हो पाया। बस सेवा शुरू होने इस बार बीसीए और बीकॉम कोर्स की सीट भी रिक्त नहीं रहेंगी। छात्राओं के पास कॉलेज आने की सीधे कनेक्टिविटी नहीं होने की वजह से सीट रिक्त हो गई। इस बस के शुरू होने से छात्राओं को काफी सहूलियत मिलेगी।
-डॉ. अर्चना वर्मा, प्राचार्य, राजकीय कन्या महाविद्यालय, नचौली
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।