हाथ पर बांधी काली पट्टी, पहलगाम हमले के बाद जुमे की नमाज में PAK के खिलाफ मुस्लिमों का हल्ला बोल
Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है। पूरा देश इस हमले से सदमे में है। इस बीच मुसलमानों ने भी आतंकियों के खिलाफ काली पट्टी बांद विरोध प्रदर्शन किया।
Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत के मुस्लिमो में भी काफी आक्रोश है। आज मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के सदस्य काली पट्टी बांधकर सड़कों पर उतरे और इस हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। भोपाल, खरगोन और हरदा में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए।
सदस्यों ने सरकार से इस जघन्य घटना के मद्देनजर इस्लामाबाद के खिलाफ सख्त कूटनीतिक और सैन्य कदम उठाने का आग्रह किया। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर आतंकवादियों ने हमला कर 26 लोगों की हत्या कर दी। हमले में जान गंवाने वालों में ज्यादातर लोग पर्यटक थे। भोपाल में प्रदर्शनकारियों ने ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ जैसे संदेशों वाली तख्तियां ली हुईं थीं।
महिलाओं और बच्चों समेत मुस्लिम प्रदर्शनकारियों ने काली पट्टी बांधकर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए और राज्य की राजधानी में आतंकवाद का पुतला जलाया। एक बच्चे ने ‘खून बहाना बंद करो’ संदेश लिखी तख्ती पकड़ी हुई थी। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, कश्मीर में जो घटना हुई है, वह मानवता की हत्या है। हम प्रधानमंत्री से कहना चाहते हैं कि पाकिस्तान से लगी सीमा को खोलकर भारत के मुसलमानों को देश के प्रति अपनी वफादारी साबित करने के लिए वहां जाने दें।उन्होंने जोर देकर कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और जो लोग इस तरह के शैतानी कृत्य करते हैं, उनसे सख्ती से निपटा जाना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने पहलगाम नरसंहार के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को पकड़ने और उन्हें फांसी देने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने कहा, “हमने (नमाज के दौरान) देश में शांति और सद्भाव के लिए प्रार्थना की। हमने आतंकवाद के खात्मे और आतंकवादियों के पूरी तरह से नष्ट करने की भी दुआ मांगी। हम पाकिस्तान द्वारा किए गए इस हमले का बदला चाहते हैं। कश्मीर में खून से खेलने वालों को सबक सिखाया जाना चाहिए।” उन्होंने भारत सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कूटनीतिक और सैन्य कार्रवाई करने का आग्रह किया।
खरगोन में जुमे की नमाज के बाद मुसलमानों के एक बड़े समूह ने आतंकवाद का पुतला जलाया और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। मोहन टॉकीज के मुस्लिम बहुल इलाके में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाये गये। नगर पार्षद अदीब बाबा पठान ने कहा, इस्लाम में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है और समुदाय सरकार के साथ खड़ा है।
यूपी में भी पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी
उधर उत्तर प्रदेश के मुसलमानों ने भी शुक्रवार की जुमे की नमाज अदा करने के बाद पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी की। लखनऊ, संभल, सहारनपुर, बरेली, हापुड़, मुजफ्फरनगर और बुलंदशहर समेत कई जिलों में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया।
राजधानी लखनऊ में ‘इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया’ की अपील पर विभिन्न मस्जिदों में जुमे की नमाज से पहले पहलगाम हमले का विरोध जताया गया। लखनऊ में ‘इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया’ के अध्यक्ष शाही इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि कोई भी मजहब आतंकवाद, जुल्म और ज्यादती की हिमायत नहीं करता।
उधर उत्तर प्रदेश के मुसलमानों ने भी शुक्रवार की जुमे की नमाज अदा करने के बाद पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी की। लखनऊ, संभल, सहारनपुर, बरेली, हापुड़, मुजफ्फरनगर और बुलंदशहर समेत कई जिलों में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया।
राजधानी लखनऊ में ‘इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया’ की अपील पर विभिन्न मस्जिदों में जुमे की नमाज से पहले पहलगाम हमले का विरोध जताया गया। लखनऊ में ‘इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया’ के अध्यक्ष शाही इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि कोई भी मजहब आतंकवाद, जुल्म और ज्यादती की हिमायत नहीं करता।