Indian Army Chief General Upendra Dwivedi Visits Srinagar After Pahalgam Terror Attack पहलगाम: सेना प्रमुख ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Army Chief General Upendra Dwivedi Visits Srinagar After Pahalgam Terror Attack

पहलगाम: सेना प्रमुख ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

भारतीय थल सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी शुक्रवार को श्रीनगर पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सैन्य कमांडरों व सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से बातचीत की। जानकारों का कहना है...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 April 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम: सेना प्रमुख ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

(नोट:: मनोज सिन्हा की खबर से ‘सैन्य अफसरों से मिले सेना प्रमुख बॉक्स हटा दें और इसी खबर का प्रयोग करें) नई दिल्ली, एजेंसी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय थल सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी शुक्रवार को श्रीनगर पहुंचे। यहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

सेना जनरल उपेंद्र द्विवेदी को 15 कॉर्प्स के कमांडर ने घाटी के पूरे हालात की जानकारी दी। इस दौरान सेना प्रमुख ने घाटी में तैनात सैन्य कमांडरों और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से मुलाकात की और कई मुद्दे पर उनसे विस्तार से बातचीत की है। जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान से तनातनी के बीच सेना प्रमुख का जम्मू- कश्मीर दौरा अहम है।

पाक सेना हुई सतर्क

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान की सेना सतर्क हो गई है। सूत्रों का कहना है कि सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता बढ़ने से पाकिस्तान को डर सता रहा है कि भारत आतंकियों को मार गिराने के लिए हर कोशिश कर सकता है। इसको देखते हुए पाक सेना ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है।

...........

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।