Cooperative Societies Demand Autonomy and Protection of Democratic Rights in Uttarakhand नई नियमावली का विरोध कर आंदोलन की चेतावनी, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsCooperative Societies Demand Autonomy and Protection of Democratic Rights in Uttarakhand

नई नियमावली का विरोध कर आंदोलन की चेतावनी

कर्मचारी बहुउद्देशीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समिति ताड़ीखेत और द्वाराहाट के सचिवों ने स्वायत्तता और लोकतांत्रिक अधिकारों की सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि नई नियमावली लागू की गई तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 25 April 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on
नई नियमावली का विरोध कर आंदोलन की चेतावनी

कर्मचारी बहुउद्देशीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समिति ताड़ीखेत और द्वाराहाट के सचिवों, कर्मचारियों ने सहकारी समितियों की स्वायत्तता और लोकतांत्रिक अधिकारों की सुरक्षा की मांग उठाई है। चेतावनी दी है कि नई नियमावली बनाई तो आंदोलन किया जाएगा। शुक्रवार को प्रशासन के माध्यम से सीएम को भेजे ज्ञापन में सचिव परिषद अल्मोड़ा के अध्यक्ष उमेश चंद्र जोशी ने बताया कि प्रदेश की पैक्स समितियां अपने संसाधनों से किसानों और बीपीएल परिवारों को कृषि एवं अन्य कार्यों के लिए ऋण दे रही हैं और किसान कल्याण योजना का लाभ भी पहुंचा रही हैं। समिति ने सहकारिता विभाग की ओर से जारी परिपत्र को लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के खिलाफ बताते हुए विरोध जताया और कहा कि यह नियमावली संचालक मंडल के अधिकारों का हनन है। नियमावली को लागू नहीं करने की मांग उठाई गई। इसके अलावा कैडर फंड का संचालन जिला स्तर पर करने, सहकारिता आंदोलन को सशक्त बनाने के लिए वैद्यनाथन समिति की सिफारिशें लागू करने की मांग की गई। इस दौरान सचिव प्रेम चंद्र, राहुल कुमार, राहुल सिंह, केशवानंद जोशी, प्रीतम बिष्ट, भगवत सिंह नेगी, इंद्रजीत सिंह, भुवन चंद्र बवाड़ी, मनोज कुमार, रेखा महरा, निर्मला भगत, नेहा जोशी, लक्ष्मण सिंह बिष्ट थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।