डालसा ने किया पानी बोतल एवं ओआरएस का वितरण
डालसा ने किया पानी बोतल एवं ओआरएस का वितरणडालसा ने किया पानी बोतल एवं ओआरएस का वितरणडालसा ने किया पानी बोतल एवं ओआरएस का वितरणडालसा ने किया पानी बोतल

प्रतापपुर, प्रतिनिधि । झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) ने शुक्रवार को बोतल बंद पानी और ओआरएस का वितरण किया गया। यह वितरण प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व्यवहार न्यायालय चतरा एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के निर्देश पर किया गया। प्रचंड गर्मी को देखते हुए प्रखंड कार्यालय के बाहर एवं अन्य भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर चिकित्सा प्रभारी डॉ कुमार संजीव के सहयोग से अधिकार मित्र (पीएलवी) गोविंद ठाकुर, नरेश प्रजापति एवं संदीप कुमार गुप्ता ने वितरण किया। साथ ही लोगों को दोपहर के समय घर से बाहर न निकलने का सलाह दिया गया। उन्होंने कहा कि पिछले चार पांच दिनों से प्रखंड में गर्मी और धूप में का तापमान काफी बढ़ गया है इससे बचाव का उपाय सिर्फ उपचार ही नहीं सावधानी बरतनी है बिना काम के बाहर नहीं निकले और निकलते भी तो सिर पर तौलिया, गमछा अवश्य रखें। ओआरएस का घोल का उपयोग करें, पानी का उपयोग अवश्य करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।