ग्रामीण आवास के लिए 2.07 लाख परिवारों का हुआ सर्वे
ग्रामीण आवास के लिए 2.07 लाख परिवारों का हुआ सर्वेग्रामीण आवास के लिए 2.07 लाख परिवारों का हुआ सर्वेग्रामीण आवास के लिए 2.07 लाख परिवारों का हुआ सर्वेग्रामीण आवास के लिए 2.07 लाख परिवारों का हुआ सर्वे

ग्रामीण आवास के लिए 2.07 लाख परिवारों का हुआ सर्वे प्रधानमंत्री आवास चाहिए तो दर्ज कराएं नाम, कुछ दिन ही शेष 30 तक ही किया जाना है सर्वे, स्वयं भी कर सकते हैं डाटा अपलोड बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ लेने के लिए अभी तक नाम दर्ज नहीं कराये हैं तो चार दिन का मौका है। 30 अप्रैल तक सर्वे में नाम दर्ज करा सकते हैं। नाम दर्ज नहीं होने से योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं। जिले के दो लाख सात हजार 764 ऐसे परिवारों को सर्वे किया गया है जो पक्का आवास से अब तक वंचित हैं। इनमें से एक लाख 85 हजार 915 लोगों का सर्वे आवास सहायकों द्वारा किया गया है। जबकि, 21 हजार 849 लोगों ने स्वयं सर्वे कर ग्रामीण विकास विभाग की साइट पर विवरणी लोड किया है। आवास विहीन परविारों में सबसे अधिक नूरसराय में 20 हजार 817 लोगों का सर्वे किया गया है। दूसरे स्थान पर अस्थावां में 20 हजार 774, तो तीसरे स्थान पर इस्लामपुर में 16 हजार 161 परिवारों का सर्वे किया गया है। सात साल के बाद ग्रामीण आवास योजना के लिए सूची तैयार करायी जा रही है। सर्वे के बाद विभाग प्रतीक्षा सूची तैयार करेगा। प्रतीक्षा सूची की प्राथमिकता के आधार पर पक्का मकान बनाने के लिए 1.20 लाख रुपये दिये जायेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।