Water Crisis Sparks Protests NH 431 Blocked for an Hour पानी के लिए आगजनी, एक घंटा एनएच 431 जाम, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsWater Crisis Sparks Protests NH 431 Blocked for an Hour

पानी के लिए आगजनी, एक घंटा एनएच 431 जाम

पानी के लिए आगजनी, एक घंटा एनएच 431 जामपानी के लिए आगजनी, एक घंटा एनएच 431 जामपानी के लिए आगजनी, एक घंटा एनएच 431 जामपानी के लिए आगजनी, एक घंटा एनएच 431 जाम

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 25 April 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
पानी के लिए आगजनी, एक घंटा एनएच 431 जाम

पानी के लिए आगजनी, एक घंटा एनएच 431 जाम जलसंकट झेल रहे नगरनौसा बाजार के दो वार्डों के लोग उतरे सड़क पर चंडी-दनियावां मुख्य मार्ग पर लग गयी वाहनों की कतार, यात्री परेशान ग्रामीणों ने कहा, हाकिमों से फरियाद लगा थक गये, नहीं हुआ समस्या का समाधान फोटो नगरनौसा पानी : नगरनौसा बाजार में पानी के लिए एनएच 431 को जाम करते नाराज लोग। नगरनौसा, निज संवाददाता। गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ जिले में पानी के लिए हाय-तौबा मचनी शुरू हो गयी है। पिछले एक माह से जलसंकट की मार झेल रहे प्रखंड मुख्यालय के नगरनौसा बाजार स्थित बार्ड नम्बर तीन और 11 के लोगों का धैर्य शुक्रवार को जवाब दे गया। गुस्साये लोग खाली बर्तन लेकर सड़क पर उतर आये। एनएच 431 चंडी-दनियावां मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर आगजनी की तथा प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। करीब एक घंटे तक गाड़ियों की आवाजाही ठप कर दी। इस दौरान सड़के की दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गयीं। गर्मी में यात्रियों को फजीहत उठानी पड़ी। बाद में बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। जल्द जलसंकट की समस्या का समाधान का आश्वासन दिया तो लोग शांत हुए। सड़क जाम कर रहे अरुण कुमार, धर्मेंद्र पासवान, विश्वानन्द यादव, लालबाबू यादव, गौरव ठाकुर, बीड़ी यादव, राजीब राम, इंद्र यादव, जयनंदन पासवान, सूरज पासवान व अन्य ग्रामीणों में बताया कि एक माह से अधिक समय से दोनों मोहल्लों में पानी की सप्लाई बाधित है। प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाकर थक चुके हैं। बावजूद, समस्या के समाधान के लिए अबतक कोई पहल नहीं की गयी है। हद तो यह कि वार्ड नंबर एक में एक भी सार्वजनिक चापाकल नहीं है। आग जला देने वाली गर्मी में पानी के लिए लोग दर-दर भटक रहे हैं। वार्ड नंबर 11 में रहने वाले लोगों का हाल भी बेहाल है। पड़ोसियों से पानी मांग बुझा रहे प्यास: पानी के लिए सड़क पर उतरे लोगों ने कहा कि सुख-संपन्न लोगों के घरों में बोरिंग लगी हुई है। उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं है। परंतु, गरीब परिवारों के समक्ष विकट स्थिति बनी हुई है। नौबत ऐसी कि जिन पड़ोसियों के यहां से पानी लाने जाते हैं, वे भी पहले दो बात सुनाते हैं और फिर पानी देते हैं। जल्द होगा समस्या का समाधान : बीडीओ प्रेम राज ने कहा कि दोनों वार्डों में जल्द पेयजल की समस्या का समाधान कर लिया जाएगा। पीएचईडी के अभियंता से बात की गयी है। किस कारण से आपूर्ति बाधित है, उसे पता जलाकर ठीक करने को कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।