Police Arrests Individual for Assault Following Motorcycle Accident in Makhbilpur मोटरसाइकिल सवार से मारपीट, एक गिरफ्तार, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsPolice Arrests Individual for Assault Following Motorcycle Accident in Makhbilpur

मोटरसाइकिल सवार से मारपीट, एक गिरफ्तार

मेहंदिया, एक संवाददाता इस संबंध में परासी थानाध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि बीते दिन परासी ग्राम निवासी फ़ॉल्टन अंसारी वलिदाद बाजार से सामान की खरीदारी कर लौट रहा था।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 25 April 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on
मोटरसाइकिल सवार से मारपीट, एक गिरफ्तार

मेहंदिया, एक संवाददाता परासी थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के मखबिलपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है उसके विरुद्ध मोटर साइकिल सवार से मारपीट करने का मामला दर्ज था। इस संबंध में परासी थानाध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि बीते दिन परासी ग्राम निवासी फ़ॉल्टन अंसारी वलिदाद बाजार से सामान की खरीदारी कर लौट रहा था। वह जैसे ही वह मखबिलपुर पहुंचा कि सड़क पर गिरे बालू से उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और बगल में खड़े एक व्यक्ति से टकरा गया। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने फ़ॉल्टन अंसारी से मुटुक लाल का इलाज करवाया एवं उसके बाद 20000 की रुपए की मांग करने लगा। रुपया नहीं देने के बाद उसके साथ कई लोगों ने मारपीट कर दिया जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करते हुए इंद्रजीत कुमार ग्राम मखबिलपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।