डॉक्टर के नहीं रहने पर हंगामा
बेतिया में जीएमसीएच के शिशु वार्ड में डॉक्टर नहीं होने के कारण परिजनों का गुस्सा भड़क गया। हंगामा करने के कारण परिजनों को घंटों इंतजार करना पड़ा। अस्पताल के अधीक्षक ने कहा कि डॉक्टर की ड्यूटी थी और इस...
बेतिया, एक संवाददाता। जीएमसीएच में सेकेंड शिफ्ट में चल रहे ओपीडी के शिशु वार्ड में डॉक्टर के नहीं रहने के कारण परिजनों का गुस्सा भड़क गया। गुस्साएं परिजन हंगामा करने लगे। परिजनों के हंगामा के कारण शिशु वार्ड के ओपीडी में करीब आधा घंटा से ज्यादा परिजन हंगामा करते रहे। चार बजे सैकड़ों बच्चों को दिखाने के लिए उनके माता पित्व परिजन चिकित्सक का इंतजार करते रहे। लाइन में लगे परिजन चिकित्सक का इंतजार करते रहे। इसी बीच मरीजों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही अस्पताल के सुरक्षा कर्मी दौड़ कर पहुंचे। आक्रोशित परिजनों को शांत कराया। डॉक्टर को बुलाने का आश्वासन देकर उन्हें कतार में खड़ा कराया। इस उमस भरी गर्मी में पसीना से तर-बतर परिजन व शिशु मरीज बेहाल दिखे। इससे मरीज के परिजन बेबस व लाचार दिखे। आक्रोशित परिजनों का आरोप था कि ओपीडी के प्रथम पाली में बच्चों को दिखाएं थे। डॉक्टरों ने इलाज के नाम पर जांच कराने की बात कही थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही दवा लिखने की बात कही। जब तक उन्हें जांच रिपोर्ट मिला, ओपीडी से प्रथम शिफ्ट खत्म होकर दूसरा शिफ्ट शुरु हो गया था। जब पहुंचे तो डॉक्टर ओपीडी में मरीजों को देखकर निकल गए थे। घंटों लाइन में खड़ा होकर इंतजार कर रहे थे । लेकिन डॉक्टर अब तक नहीं आए थे। अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुधा भारती ने कहा कि डॉ. सौरभ की ड्यूटी थी। उनकी ड्यूटी होने के कारण मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। अगर, चिकित्सक समय से ओपीडी में नहीं आएं होंगे तो यह गंभीर मामला है। जांच कराई जाएगी। फिलहाल मैं बाहर हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।