Bolero Hits Scooter in Motihari Two Teachers Injured बेकाबू बोलेरो ने स्कूटी में मारी ठोकर, दो शिक्षिकाएं घायल, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsBolero Hits Scooter in Motihari Two Teachers Injured

बेकाबू बोलेरो ने स्कूटी में मारी ठोकर, दो शिक्षिकाएं घायल

मोतिहारी के कोटवा बाईपास रोड पर एक बोलेरो ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे दो शिक्षिकाएं जख्मी हो गईं। स्कूटी पीछे आ रहे ट्रक के नीचे जाने से बच गई। शिक्षिकाएं पल्लवी और काजल को अस्पताल में भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 26 April 2025 12:42 AM
share Share
Follow Us on
बेकाबू बोलेरो ने स्कूटी में मारी ठोकर, दो शिक्षिकाएं घायल

तुरकौलिया। मोतिहारी -कोटवा बाईपास रोड में शंकरसरैया टिकैता के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक बोलेरो ने स्कूटी में ठोकर मार दी। जिससे स्कूटी पर सवार दो शिक्षिकाएं जख्मी हो गईं। ठोकर इतनी गंभीर थी कि स्कूटी पीछे से आ रही एक ट्रक के नीचे समा गयीं। लेकिन ट्रक चालक ने बड़ी समझदारी से ट्रक रोककर उनको बचा लिया।

जख्मी शक्षिकिा पल्लवी राज नव सृजित प्राथमिक वद्यिालय गहिरिपुर माधोपुर में कार्यरत हैं। जबकि जख्मी शक्षिकिा काजल कोटवा प्रखंड के नव सृजित प्राथमिक वद्यिालय कोइरगवा हरिजन टोली मे कार्यरत हैं। दोनों को शक्षिकों व ग्रामीणों ने शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। शक्षिक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अरवन्दि कुमार पाण्डेय, सचिव शिवकुमार यादव, शक्षिक ओमप्रकाश श्रीवास्तव, शक्षिक नेयाज अहमद, हेडमास्टर रूबी कुमारी ने अस्पताल में पहुंच कर दोनों का हाल जाना।

अध्यक्ष अरवन्दि ने बताया कि शहर से एक स्कूटी पर शक्षिका पल्लवी व काजल स्कूल जा रही थीं। स्कूटी काजल चला रही थी। घटनास्थल पर कोटवा की ओर से आ रहे बोलेरो ट्रक से ओवरटेक करने में असंतुलित होकर शक्षिकिा की स्कूटी में ठोकर मारते हुए फरार हो गया। शक्षिकिा पल्लवी रक्सौल की रहने वाली हैं। जबकि शक्षिकिा काजल ढाका के भंडार की रहने वाली हैं। जख्मी दोनों शक्षिकिाओं के परिजन अस्पताल में पहुंच गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।