Protest Against Terrorism India Alliance Workers Demand Action in Mau इंडिया गठबंधन ने आतंकवाद का पुतला दहन कर जताया विरोध, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsProtest Against Terrorism India Alliance Workers Demand Action in Mau

इंडिया गठबंधन ने आतंकवाद का पुतला दहन कर जताया विरोध

Mau News - मऊ में इंडिया गठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट पर आतंकवादी हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुतला दहन कर नारेबाजी की और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 26 April 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
इंडिया गठबंधन ने आतंकवाद का पुतला दहन कर जताया विरोध

मऊ। इंडिया गठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर आतंकी हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही साथ प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की। सपा जिला अध्यक्ष दूधनाथ यादव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की वादियों में आतंकवाद की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने आतंकी गतिविधियों में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग किया। सपा नेता आबिद अख्तर ने पहलगाम में फंसे पर्यटकों की सुरक्षित वापसी की मांग किया। उन्होंने पर्यटक स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की मांग भी मांग किया। प्रदर्शनकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। भाकपा माले के जिला सचिव बसंत कुमार ने कहा कि घटना में संलिप्त आतंकवादियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर किसान सभा के नेता वीरेंद्र कुमार, मजदूर नेता शिवमूरत गुप्ता, विद्याधर कुशवाहा, चंद्रशेखर चौहान, गोकुल जी, साधु यादव,फेकू राजभर, रामबली राजभर, राजकुमार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह, कांग्रेस नेत्री पूजा राय समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।