UP Weather Report Today Temperature Crosses 44 Degrees Heat Wave loo Alert Rain forecast for Sunday UP Weather: यूपी में पारा 44 डिग्री पार, गर्म हवा ने झुलसाया, रविवार को बूंदाबांदी दिला सकती गर्मी से राहत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather Report Today Temperature Crosses 44 Degrees Heat Wave loo Alert Rain forecast for Sunday

UP Weather: यूपी में पारा 44 डिग्री पार, गर्म हवा ने झुलसाया, रविवार को बूंदाबांदी दिला सकती गर्मी से राहत

झुलसाती धूप और गर्म हवा के थपेड़ों की चपेट में आए प्रदेश के 24 जिलों में पारा 42 डिग्री पार हो गया है। गुरुवार को 44.8 डिग्री सेल्सियस के साथ कानपुर पूरे प्रदेश में सबसे गर्म जिला रहा, जबकि 44.6 डिग्री तापमान के साथ प्रयागराज दूसरे नम्बर पर रहा।

Srishti Kunj प्रमुख संवाददाता, लखनऊSat, 26 April 2025 06:51 AM
share Share
Follow Us on
UP Weather: यूपी में पारा 44 डिग्री पार, गर्म हवा ने झुलसाया, रविवार को बूंदाबांदी दिला सकती गर्मी से राहत

झुलसाती धूप और गर्म हवा के थपेड़ों की चपेट में आए प्रदेश के 24 जिलों में पारा 42 डिग्री पार हो गया है। गुरुवार को 44.8 डिग्री सेल्सियस के साथ कानपुर पूरे प्रदेश में सबसे गर्म जिला रहा, जबकि 44.6 डिग्री तापमान के साथ प्रयागराज दूसरे नम्बर पर रहा। राजधानी लखनऊ में 43 डिग्री पारा सीजन में सबसे अधिक रहा। मौसम विभाग के अनुसार हाल फिलहाल गर्मी से राहत के आसार नहीं है। शुक्रवार को 24 जिले 42 डिग्री या अधिक तापमान की वजह से तपे हैं।

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को सुलतानपुर में पारा 44.4 डिग्री तो हमीरपुर में 44.2 डिग्री पर तपा। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार अगले 24 घंटे गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। बलिया, चुर्क, बाराबंकी, गाजीपुर में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। 26 डिग्री के साथ लखीमपुर खीरी की रात सबसे गर्म रही।

ये भी पढ़ें:गोरखपुर से चलने वाली सभी ट्रेनें आज से रद्द, रेलवे यात्रियों का मुश्किल होगा सफर

हवा ने भी झुलसाया

राजधानी में शुक्रवार को मौसम का तेवर अचानक और भी गर्म हो गया। प्रचंड धूप और गर्म हवा के थपेड़ों ने पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा दिया। दिन में 2 बजे तक अधिसंख्य सड़कों पर दोपहिया, पैदल चलने वालों की आवाजाही न्यूनतम हो गई। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को तापमान और ऊपर जा सकता है।

धूप और गर्मी के कारण सुबह 11 बजे तक ही पारा 40 डिग्री के ऊपर पहुंच गया था। दिन में 2:30 बजे तापमान 42.5 डिग्री तक पहुंचा। इसके कुछ देर में 43 पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार आसमान साफ है व धूप का असर धरती पर सीधा पड़ रहा है। शुष्क पछुआ भी मैदानी इलाकों में गर्म है। ऐसे में तापमान दिन में तेजी से ऊपर चढ़ रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान न्यूनतम पारा 22.5 डिग्री दर्ज किया गया।

अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश के ऊपर से निकलने वाला है। इसका असर शनिवार दोपहर या शाम के बाद दिखना शुरू होगा। रविवार को दिन में बादलों की आवाजाही रह सकती है। इससे दिन के तापमान में थोड़ी कमी आने का पूर्वानुमान है। इक्का-दुक्का जगह बूंदाबांदी हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बूंदाबांदी या बौछार पड़ सकती है। विक्षोभ गुजर जाने के बाद मौसम फिर गर्म होने लगेगा। वहीं, शनिवार को अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।