Shruti Raj Achieves 8th Rank in Intermediate Exams with 93 Marks in Prayagraj नियमित पढ़ाई और इंटरनेट से दूरी से मिली सफलता, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsShruti Raj Achieves 8th Rank in Intermediate Exams with 93 Marks in Prayagraj

नियमित पढ़ाई और इंटरनेट से दूरी से मिली सफलता

Prayagraj News - प्रयागराज की श्रुति राज ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में आठवां स्थान हासिल किया है। वनस्पति विज्ञान में 95 और अंग्रेजी में 88 अंक प्राप्त किए। वे सिविल सेवा में जाना चाहती...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 26 April 2025 11:02 AM
share Share
Follow Us on
नियमित पढ़ाई और इंटरनेट से दूरी से मिली सफलता

प्रयागराज। श्रुति राज ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले में आठवां स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कुल 93 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। सब से अधिक 95 अंक वनस्पति विज्ञान में और सब से कम अंग्रेजी में 88 अंक पाए हैं। आगे चलकर सिविल सेवा में जाना चाहती हैं। उन्हें आइएएस टीना डाबी पसंद हैं। उन्हीं की तरह प्रशासनिक क्षमता विकसित करना चाहती हैँ। कहती हैं कि उन्होंने वर्षभर मेहनत की। कभी यह लक्ष्य नहीं रहा कि टाप करें। बस पढ़ाई में निरंतरता रही। पिता विजय प्रकाश हेल्थ एजुकेशन आफीसर हैं जबकि मां श्रद्धा मौर्य होलागढ़ विकासखंड क्षेत्र के विद्यालय में अध्यापिका हैं। पढ़ाई में उन्होंने काफी सहयोग दिया। बीबीएस इंटर कालेज शिवकुटी की वह छात्रा रहीं। शिक्षकों का भी खूब सहयोग मिला। बास्केटबाल और बैडमिंटन खेलना पसंद करने वाली श्रुति विज्ञान की कई प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सफलता हासिल कर चुकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।