wife along with boyfriend killed husband then after 14 days both of them got married प्यार के चक्कर में मारा गया एक और पति, बीवी ने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या, 14 दिन बाद दोनों ने रचाई शादी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़wife along with boyfriend killed husband then after 14 days both of them got married

प्यार के चक्कर में मारा गया एक और पति, बीवी ने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या, 14 दिन बाद दोनों ने रचाई शादी

मैनपुरी में प्यार के खातिर में एक पति की हत्या कर दी गई। दरअसल बीवी ने प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया फिर शव को सड़क पर ले जाकर फेंक दिया। इस घटना के 14 दिन बाद दोनों ने शादी रचा ली।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 26 April 2025 03:05 PM
share Share
Follow Us on
प्यार के चक्कर में मारा गया एक और पति, बीवी ने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या, 14 दिन बाद दोनों ने रचाई शादी

यूपी के मैनपुरी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक एक बीवी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। फिर शव को सड़क पर ले जाकर फेंक दिया। शव की पहचान न होने पर पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। उधर, पुलिस कोतवाली पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज की थी। जांच के दौरान जब पत्नी से पूछताछ हुए तो हत्या का मामला खुल गया। जिसके बाद पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी और उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल एक आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

ये मामला वंशीगोरहा मोहल्ले का है। बिछवां क्षेत्र के सुन्नामई गांव के रहने वाले सुशील ने 11 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई कि उसका 30 साल का भाई समीर मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला वंशीगोहरा स्थित किराए के मकान में पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। उसका भाई 31 मार्च से लापता है। पुलिस ने तहरीर पर 11 दिन बाद गुमशुदगी का मामला दर्ज किया। जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि समीर की पत्नी और रिंकू चौहान नाम के एक युवक के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और मोबाइल पर बातचीत होती है। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं। रिंकू के कॉल डिटेल खंगाले गए तो इसकी पुष्टि भी हो गई।

ये भी पढ़ें:ऐलानिया कत्ल करने आया इनामी बदमाश भीड़ के हत्थे चढ़ा, ग्रामीणों ने मार डाला
ये भी पढ़ें:थाने में एसओ ने युवक को बेल्ट से पीटा, वीडियो वायरल होने पर एसपी ने की कार्रवाई
ये भी पढ़ें:शादी के 2 महीने बाद हीबीवी की गला घोंटकर की हत्या, बड़े भाई पर भी किया हमला

पति की हत्या के 14 दिन बाद एटा में प्रेमी से रचा ली शादी

पकड़े गए आरोपी रिंकू चौहान पुत्र लालमन से जब पूछताछ की गई तो बताया कि दो साल से मीरा के साथ रिलेशन में था। मीरा का पति समीर केरल में प्राइवेट नौकरी करता था। इस साल होली पर समीर घर लौट आया जिसके कारण वह तथा मीरा एक-दूसरे से नहीं मिल पा रहे थे। इसको लेकर दोनों ही परेशान रहते थे। इस परेशानी से बचने के लिए मीरा ने अपने पति समीर को मारने का प्लान बनाया और रिंकू से कहा कि वह उसके पति समीर को मार दे। प्लान के अनुसार समीर को उसने और उसके साथी नीलेश ने पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। समीर को ठिकाने लगाने के बाद 15 अप्रैल को उसने तथा मीरा ने एटा में जाकर शादी कर ली।