Just 2 months after marriage husband strangled his wife to death शादी के 2 महीने बाद ही सनकी पति ने बीवी की गला घोंटकर की हत्या, बड़े भाई पर भी किया हमला, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Just 2 months after marriage husband strangled his wife to death

शादी के 2 महीने बाद ही सनकी पति ने बीवी की गला घोंटकर की हत्या, बड़े भाई पर भी किया हमला

गोरखपुर में एक युवक ने शादी के 2 महीने बाद ही अपनी नव विवाहित पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। जबकी दूसरी मंजिल पर सो रहे बड़े भाई पर भी हमला कर घायल कर दिया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 24 April 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
शादी के 2 महीने बाद ही सनकी पति ने बीवी की गला घोंटकर की हत्या, बड़े भाई पर भी किया हमला

यूपी के गोरखपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने गुरुवार की भोर में अपनी नव विवाहित पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। जबकी दूसरी मंजिल पर सो रहे बड़े भाई पर भी हमला कर घायल कर दिया। पिता ने घायल बेटे को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपित को हिरासत में ले लिया है। वहीं फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किया है। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है।

ये घटना गुलरिहा क्षेत्र के नारायनपुर का है। हीरागंज के रहने वाले आतिश की पत्नी पूजा ने बताया कि रात में छोटे देवर सतीश चौहान खाना खाने के बाद पत्नी के साथ अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह अपने कमरे से निकलकर पहली मंजिल पर जाकर सोफे पर लेट गए। जब मैं उठी और नित्य कर्म के लिए चली गई। इसके बाद सतीश अपने बड़े भाई के कमरे में गया और बंसूली से मेरे पति के सिर पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर आवाज सुनकर घरवाले पहुंचे तो सतीश भाग निकला। इधर जब नीचे नव विवाहित बहू सरोज के कमरे में घरवाले पहुंचे तो दुल्हन अपने बेड पर अर्धनग्न अवस्था में मृत पड़ी थी। जिसके कान से खून बाहर निकला हुआ था।

ये भी पढ़ें:प्रेमी-प्रेमिका ने सल्फास खाकर दी जान, अर्धनग्न हालत में मिले दोनों के शव
ये भी पढ़ें:बलरामपुर में पुजारी की गोली मारकर हत्या, एक दिन पहले ढूंढते हुए आए थे 2 युवक

शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और गुलरिहा पुलिस को सूचना दी गई। इधर घायल के पिता अमरजीत चौहान अपने घायल बेटे आतिश को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए। बताया जा रहा है कि सतीश कुछ दिनों से अत्यधिक शराब पी रहा था और पत्नी से विवाद के बाद उसकी हत्या कर दी और छत पर जाकर सोफे पर लेट गया। ज्यों ही बड़ी भाभी पूजा कमरे से बाहर निकली तो बड़े भाई पर बसूली से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मृतका की शादी 13 फरवरी को हुई थी जिसके एक सप्ताह बाद विदा होकर मायका पिपरहिया जिला महराजगंज चली गई थी। 21 अप्रैल को दोबारा विदा होकर आई थी और बुधवार की शाम चूल्हा छूने की रस्म पूरी कर घरवालों के लिए पकवान बनाई थी। सभी खाना खाकर सो गए थे।