boyfriend girlfriend committed suicide by consuming sulphas both bodies were found in semi naked state गोरखपुर में प्रेमी-प्रेमिका ने सल्फास खाकर दी जान, अर्धनग्न हालत में मिले दोनों के शव, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़boyfriend girlfriend committed suicide by consuming sulphas both bodies were found in semi naked state

गोरखपुर में प्रेमी-प्रेमिका ने सल्फास खाकर दी जान, अर्धनग्न हालत में मिले दोनों के शव

गोरखपुर में एक युवक और युवती ने जहर खाकर जान दे दी। दोनों की अर्धनग्न हाल में लाश मिली। युवक के शरीर पर सिर्फ अंडरवियर था तो वहीं युवती के भी कपड़े अस्त-व्यस्त थे। वहीं, उनके पास से सल्फास की डिब्बी बरामद हुई।

Pawan Kumar Sharma वरिष्ठ संवाददता, गोरखपुरThu, 24 April 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर में प्रेमी-प्रेमिका ने सल्फास खाकर दी जान, अर्धनग्न हालत में मिले दोनों के शव

यूपी के गोरखपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां जिले के मानीराम में एक युवक और युवती ने जहर खाकर जान दे दी। दोनों की अर्धनग्न हाल में लाश मिली। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। युवक के शरीर पर सिर्फ अंडरवियर था तो वहीं युवती के भी कपड़े अस्त-व्यस्त थे। पास में पड़ी स्कूटी से उनकी पहचान विश्वनाथ और नीतू के रूप में हुई। सूचना मिलने पर चिलुआताल पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित करने के बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चिलुआताल इंस्पेक्टर अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों कैम्पियरगंज इलाके के रहने वाले हैं। युवक विश्वनाथ कैंम्पियरगंज के बजहा गांव का है तो वहीं युवती नीतू कैम्पियरगंज के कुंजलगढ़ की रहने वाली है। उनके पास सल्फास की डिब्बी पड़ी थी। आशंका है कि दोनों स्कूटी से आए और एक साथ सल्फास खाकर जान दे दी। दोनों का शव कुछ दूरी पर मिला है वहीं स्कूटी भी कुछ दूरी पर थी। ऐसे में आशंका है कि सल्फास खाने के बाद जब शरीर में बेचैनी बढ़ी है तब युवक ने अपना कपड़ा निकाल कर फेंक दिया है और इधर-उधर भाग कर बचने का प्रयास किया है। वहीं, लड़की भी तड़प रही थी। उसका भी दुपट्टा कुछ दूर गिरा हुआ था।

ये भी पढ़ें:बलरामपुर में पुजारी की गोली मारकर हत्या, एक दिन पहले ढूंढते हुए आए थे 2 युवक
ये भी पढ़ें:पिता ने गुस्से में तोड़ा मोबाइल, आहत होकर 17 साल की बेटी ने कर ली आत्महत्या

प्रेमी युगल ने क्यों दी जान, जांच जारी

पुलिस ने बताया कि दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है। उनके पहुंचने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी। इस मामले में एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्कूटी के आधार पर युवक और युवती की पहचान कर ली गई है। दोनों कैम्पियरगंज के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। शुरुआती जांच में मौत की वजह जहर सामने आ रही है। उन्होंने जहर क्यों खाई इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।