Angry father broke mobile 17 year old daughter committed suicide पिता ने गुस्से में तोड़ा मोबाइल, आहत होकर 17 साल की बेटी ने कर ली आत्महत्या, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Angry father broke mobile 17 year old daughter committed suicide

पिता ने गुस्से में तोड़ा मोबाइल, आहत होकर 17 साल की बेटी ने कर ली आत्महत्या

आगरा में पिता ने गुस्से में आकर मोबाइल तोड़ दिया। इस बात से नाराज बेटी ने पिता के घर से बाहर जाते ही फांसी लगा ली। बेटी को फंदे पर लटका देख मां होश उड़ गए। शोर मचाने पर बस्ती वाले आए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

Pawan Kumar Sharma प्रमुख संवाददाता, आगराWed, 23 April 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on
पिता ने गुस्से में तोड़ा मोबाइल, आहत होकर 17 साल की बेटी ने कर ली आत्महत्या

यूपी के आगरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां लंगड़े की चौकी (हरीपर्वत) में बुधवार की सुबह पिता ने गुस्से में मोबाइल तोड़ दिया। पिता के घर से बाहर जाते ही 17 साल की बेटी ने फांसी लगा ली। मां नहाने गई थी जब वह बाथरूम से बाहर आई तो बेटी को फंदे पर लटका देख उसके होश उड़ गए। शोर मचाने पर बस्ती वाले आए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। वहीं जगदीशपुरा के गढ़ी भदौरिया इलाके में एक विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला।

पहली घटना करीब सुबह नौ बजे की है। हरीशंकर पेंट का काम करता है। उसकी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं है। पिता ने बेटी से कहा कि खाना बनाए। बेटी मोबाइल देख रही थी। उसने पिता की बात नहीं सुनी। गुस्से में पिता ने मोबाइल जमीन पर पटककर तोड़ दिया और काम पर चला गया। किशोरी की मां नहाने गई थी। जबकि भाई घर के बाहर खेल रहा था। मां ने जब बेटी को फंदे पर लटका देखा तो बुरी तरह घबरा गई। कुछ पल के लिए मुंह से आवाज तक नहीं निकली। चीखते हुए घर से बाहर आई। शोर मचाया। पुलिस ने पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजन बात करने की स्थिति में नहीं हैं।

वहीं, दूसरी घटना गढ़ी भदौरिया (जगदीशपुरा) की है। अरतौनी (सिकंदरा) की रहने वाली 27 साल की रचना उर्फ वर्षा की शादी 26 जनवरी 2022 को गढ़ी भदौरिया निवासी नितिन से हुई थी। नितिन घर में जूता कारखाना चलता था। बुधवार की सुबह रचना का शव ससुराल में फंदे पर लटका मिला। ससुरालीजन फरार थे। पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में शव फंदे से उतारा। रचना के पिता भरत ने बताया कि बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था।

ये भी पढ़ें:4 बच्चों की मां को हुआ 26 साल के युवक से प्यार, 55 की उम्र में रचाई शादी
ये भी पढ़ें:दूल्हे की शर्मनाक हरकत, सबके सामने कपड़े उतारकर किया डांस, दुल्हन ने लौटाई बारात

रचना ने एक साल पहले एक बेटे को जन्म दिया था। लेकिन कुछ दिन बाद नवजात की मौत हो गई। इस कारण बेटी परेशान रहती थी। ससुरालीजन दहेज की मांग करते थे। मंगलवार की रात नितिन का फोन आया था। उसने ससुराल वालों को गालियां दीं। सुबह जेठ भानु ने फोन पर बताया कि रचना मर गई है। वे बेटी की ससुराल आए तो कोई नहीं मिला। शव लटका हुआ था। इंस्पेक्टर जगदीशपुरा आनंदवीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा लिखा जा रहा है।