4 बच्चों की मां को हुआ 26 साल के युवक से प्यार, पति को छोड़ 55 की उम्र में रचाई दूसरी शादी
अंबेडकरनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां चार बच्चों की मां को 26 साल के युवक से प्यार हो गया। पति और बच्चों को छोड़ महिला ने अब प्रेमी से शादी रचा ली है। जानकारी के मुताबिक महिला की एक बेटी की शादी भी हो चुकी है।

पति-पत्नी और प्रेमी की खबरें इस समय सुर्खियों में हैं। अब अंबेडकरनगर से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां चार बच्चों की एक मां को 26 साल के युवक से प्यार हो गया। पति और बच्चों को छोड़ महिला ने अब प्रेमी से शादी रचा ली है। जानकारी के मुताबिक महिला की एक बेटी की शादी भी हो चुकी है।
ये मामला बसखारी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर बेलवरिया का है। जहां 55 वर्षीय चार बच्चों की मां ने अपने पति और बच्चों को छोड़ पड़ोस के ही एक 26 वर्षीय युवक से शादी रचा ली। बताया जाता है कि महिला से अपने पति के साथ आये दिन वाद-विवाद होता था। मंगलवार को महिला ने अपने युवा प्रेमी आजाद के साथ रहने का मन बना लिया और सिद्धपीठ बाबा गोविन्द साहब तपोस्थली पर शादी के बन्धन में बंध गई। महिला की दो बेटियां और दो बेटे पहले से ही हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, उसका एक बच्चा भी है।
हापुड़ में तीन बच्चों की मां पति के चचेरे भाई के साथ भागी
उधर, हापुड़ जिले में एक महिला कुछ नकदी और जेवर लेकर अपने पति के चचेरे भाई के साथ कथित तौर पर भाग गई। पुलिस ने सोमवार (21 अप्रैल) को बताया कि पति की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है।
कोतवाली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अर्जुन नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी लक्ष्मी पड़ोस में रहने वाले उसके चचेरे भाई के साथ घर छोड़कर भाग गई है। शिकायत में अर्जुन ने आरोप लगाया है कि लक्ष्मी अपने साथ 15 हजार रुपये नकदी और कुछ जेवर लेकर गई है। अर्जुन ने कहा है कि लक्ष्मी को खोजने और फोन पर उससे संपर्क करने की उसकी सभी कोशिशें विफल रहीं, जिसके बाद उसने पुलिस से संपर्क किया।
अर्जुन ने पुलिस को बताया कि वह वाहनों की पुताई का काम करता है और उसने 2017 में ग्रेटर नोएडा के एनटीपीसी क्षेत्र के जारचा गांव की मूल की रहने वाली लक्ष्मी से शादी की थी। शिकायत के अनुसार, अर्जुन और लक्ष्मी के तीन बच्चे (दो बेटी और एक बेटा) हैं और वह उन्हें छोड़कर चली गई है। इस मामले में हापुड़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने कहा, “हमने पति की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। महिला और उसके कथित प्रेमी का पता लगाने की कोशिशें जारी हैं।”