husband took his wife to the jungle and attacked her with an axe मायके छोड़ने के बहाने जंगल में ले जाकर बीवी पर गंडासे से किया हमला, मरा समझकर मौके से भाग निकला, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़husband took his wife to the jungle and attacked her with an axe

मायके छोड़ने के बहाने जंगल में ले जाकर बीवी पर गंडासे से किया हमला, मरा समझकर मौके से भाग निकला

झांसी में एक युवक ने मायके छोड़ने के बहाने पत्नी को जंगल में ले जाकर गड़ासे से हमला कर दिया। सिर पर तीन गहरी चोट लगने के बाद पत्नी बेहोश होकर गिर पड़ी। उसे मरा समझकर वहां से भाग निकला। हालांकि कुछ देर बाद पत्नी को होश आया और वह जैसे-तैसे हाईवे पर पहुंची।

Pawan Kumar Sharma संवाददाता, झांसीTue, 22 April 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
मायके छोड़ने के बहाने जंगल में ले जाकर बीवी पर गंडासे से किया हमला, मरा समझकर मौके से भाग निकला

यूपी के झांसी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने मायके छोड़ने के बहाने पत्नी को जंगल में ले जाकर गड़ासे से हमला कर दिया। सिर पर तीन गहरी चोट लगने के बाद पत्नी बेहोश होकर गिर पड़ी। पति उसे मरा समझकर वहां से भाग निकला। हालांकि कुछ देर बाद पत्नी को होश आया और वह जैसे-तैसे हाईवे पर पहुंची। इसके बाद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से उसे मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। मायके वालों ने दहेज की खातिर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति और ससुराल वालों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये घटना बबीना के बघौरा गांव का है। नरेन्द्र अहिरवार ने रक्सा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी निकिता की शादी अप्रैल 2024 में राजेश के साथ हुई थी। आरोप है कि बोलेरो गाड़ी के लिए उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा। निकिता ने उन्हें बताया था कि 16 अप्रैल को सास अपनी बेटी के यहां पुणे चली गई। जाते-जाते राजेश से कह गई थी कि ये लोग ऐसे नहीं मानेंगे। 19 अप्रैल को राजेश ने निकिता से कहा कि तैयार हो जाओ, तुम्हें मायके छोड़कर आते हैं। निकिता के मना करने के बाद भी जबरन उसे बाइक पर बैठा लिया। इससे पहले ससुर ने बक्से की चाभी ले ली और निकिता के सारे जेवर भी उतरवा लिए।

ये भी पढ़ें:वरमाला के समय दूल्हे का राज जान दुल्हन का ठनका माथा, शादी से किया इनकार
ये भी पढ़ें:बीवी ने पति को दोस्तों से पिटवाया, फिर नाश्ते में जहर देकर मार डाला

राजेश निकिता को गांव बघौरा से हाइवे से डोंगरी के आगे जंगल में ले गया। यहां पहले से छिपाकर रखे गए गड़ास से हमला कर दिया और भाग गया। पिता नरेंद्र ने बताया कि निकिता जब होश में आई तो हाईवे पर पहुंचकर किसी राहगीर के मोबाइल से उसे फोन किया। इस बीच लोगों ने डायल-112 पर सूचना भी दे दी। पुलिस बेटी को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। गंभीर हालत देख उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने नरेन्द्र की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

इस मामले में थानाध्यक्ष परमेंदर सिंह का कहना है कि एक साल पहले निकिता व राजेश की शादी हुई थी। मायके छोड़ने जाते समय राजेश ने किसी बात पर निकिता पर हमला किया है। उसके सिर पर तीन गहरे जख्म हैं। रिपोर्ट दर्ज कर राजेश व अन्य ससुराल वालों की तलाश की जा रही है।