बीवी ने पति को दोस्तों से पिटवाया, फिर नाश्ते में जहर देकर मार डाला, बच्चों ने खोला राज
मैनपुरी में प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर पत्नी ने पति को जहर खिला दिया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर एएसपी ग्रामीण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पूछताछ के दौरान मृतक के बच्चों ने सारी सच्चाई बता दी।

यूपी के मैनपुरी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर पत्नी ने पति को जहर खिला दिया। दोपहर के खाने के बाद पति की हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर एएसपी ग्रामीण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मृतक के बेटे ने मां पर जहर खिलाने का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है।
ये घटना कस्बा करहल के मोहल्ला ओमनगर की है। यहां के रहने वाले 26 साल कमलेश उर्फ लालजी गुप्ता में कस्बा में ही ठेला लगाकर फल बेचने का कार्य करता था। गाजीपुर जिले की रहने वाली संगीता के साथ उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों करहल स्थित किराए के मकान में रहने लगे। बताया गया कि सोमवार रात पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। इस दौरान पत्नी ने अपने कुछ दोस्तों को बुला लिया और कमलेश की पिटाई कराई। मंगलवार को सुबह 11 बजे संगीता ने खाना बनाया और कमलेश को दे दिया। खाना खाते ही उसकी हालत बिगड़ने लगी।
शोरगुल होने पर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस की मदद से कमलेश को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी राहुल मिठास, करहल थाना प्रभारी महाराज सिंह भाटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
बच्चों ने खोला राज
एएसपी ने मृतक के बेटे 13 वर्षीय आदित्य व 7 वर्षीय पुत्री कनक से पूछताछ की तो दोनों ने जानकारी दी कि मम्मी संगीता का सोमवार की रात पापा कमलेश से विवाद हुआ था। मम्मी ने लड़के बुलवाकर पापा की पिटाई कराई। मम्मी ने 11 बजे पापा को खाना दिया तो पापा की हालत बिगड़ गई। खाने से सल्फास की गोलियां की बदबू आ रही है, ऐसा पापा कह रहे थे। आदित्य ने बताया कि उसकी मम्मी ने पापा को जहर खिलाकर मार दिया है। घटना से मोहल्ले के लोग भी हैरान है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मौत का खुलासा
पुलिस ने हत्यारोपी संगीता के गाजीपुर स्थित परिजनों को जानकारी दी है। एएसपी का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। आरोपी महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है। घटना की कोई तहरीर भी नहीं मिली है। तहरीर व पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई करवाई जाएगी।