Youth runs over 4 Dalits with Thar in protest against speeding in bulandshahr बुलंदशहर में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के विरोध में दबंग ने थार से 4 दलितों को रौंदा, महिला की मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Youth runs over 4 Dalits with Thar in protest against speeding in bulandshahr

बुलंदशहर में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के विरोध में दबंग ने थार से 4 दलितों को रौंदा, महिला की मौत

  • बुलंदशहर में दबंग युवक ने तेज रफ्तार का विरोध करने पर महिला समेत चार दलित लोगों को थार गाड़ी से कुचल दिया। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि अन्य दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 22 April 2025 07:42 PM
share Share
Follow Us on
बुलंदशहर में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के विरोध में दबंग ने थार से 4 दलितों को रौंदा, महिला की मौत

यूपी के बुलंदशहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव सुनहरा में दबंग युवक ने तेज रफ्तार का विरोध करने पर महिला समेत चार दलित लोगों को थार गाड़ी से कुचल दिया। एक महिला की मौत हो गई जबकि अन्य दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक घायल को मामूली चोट आई है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव सुनहरा में सोमवार रात हुई। पीड़ित पक्ष के अनुसार गांव का ही एक युवक दबंग प्रवृति का है। आरोप है कि आरोपी द्वारा आए दिन अपनी थार गाड़ी को तेज रफ्तार में चलाया जाता है, जिससे कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं। सोमवार रात को आरोपी युवक अपने साथियों के साथ तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए आया। इसका दलित समाज के लोगों ने विरोध किया जिस पर आरोपी कुछ देर में आने की कहकर चला गया। इसके बाद आरोपी अपनी थार गाड़ी में पांच-छह युवक और दूसरी गाड़ी में कुछ युवकों के साथ पहुंचा और गाली गलौज करते हुए तेज रफ्तार से थार गाड़ी चलाते हुए वहां मौजूद चार लोगों को कुचल दिया।

ये भी पढ़ें:वरमाला के दौरान दूल्हे का राज जान दुल्हन का ठनका माथा, शादी से किया इनकार
ये भी पढ़ें:धार्मिक शहरों के लिए चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, इन जिलों में बनेंगे स्टेशन

इस घटना में शीला (50वर्ष), प्रेमचंद (55वर्ष), सुनीता (45वर्ष) समेत चार लोग घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शीला को मृत घोषित कर दिया। दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। घटना की सूचना पर पुलिस के अधिकारियों समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। घटना को लेकर दलित समाज के लोगों में रोष बना हुआ है।