Electric buses will run for Varanasi Prayagraj ayodhya and other religious cities of UP यूपी के धार्मिक शहरों के लिए चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, इन जिलों में बनेंगे चार्जिंग स्टेशन, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Electric buses will run for Varanasi Prayagraj ayodhya and other religious cities of UP

यूपी के धार्मिक शहरों के लिए चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, इन जिलों में बनेंगे चार्जिंग स्टेशन

योगी सरकार जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों से धार्मिक शहरों की यात्रा कराएगी। इनमें वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, सोनभद्र शामिल हैं। इसके लिए राज्य सरकार वाराणसी और सोनभद्र में चार्जिंग स्टेशन बनवा रही है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 22 April 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
यूपी के धार्मिक शहरों के लिए चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, इन जिलों में बनेंगे चार्जिंग स्टेशन

यूपी की योगी सरकार जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों से धार्मिक शहरों की यात्रा कराएगी। इनमें वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, सोनभद्र शामिल हैं। इन जिलों का सफर इलेक्ट्रिक बसों से होगा। इसके लिए राज्य सरकार वाराणसी और सोनभद्र में चार्जिंग स्टेशन बनवा रही है। सरकार के इस पहल से ईवी वाहनों की बढ़ावा मिलने के साथ पर्यावरण को भी प्रदूषण से बचाया जा सकेगा।

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने जानकारी दी है कि प्रयागराज और अयोध्या रीजन से वाराणसी और सोनभद्र के लिए इलेक्ट्रिक बसों का संचालन प्रस्तावित है। इसके लिए कुल पांच चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं, जिनमें चार स्टेशन वाराणसी कैंट डिपो की वर्कशॉप में और एक स्टेशन सोनभद्र में स्थापित किया जाएगा। इन सभी चार्जिंग स्टेशनों को एक महीने के भीतर तैयार कर लिया जाएगा, ताकि प्रयागराज और अयोध्या से आने-जाने वाली बसों की चार्जिंग आसानी से हो सके।

आधे घंटे में होगी बस फुल चार्ज

इन बसों की खासियत यह है कि यह मात्र आधे घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाएंगी और एक बार चार्ज होने के बाद लगभग 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेंगी। एसी युक्त इन इलेक्ट्रिक बसों में कुल 28 सीटें होंगी।

ये भी पढ़ें:वरमाला के दौरान दूल्हे का राज जान दुल्हन का ठनका माथा, शादी से किया इनकार
ये भी पढ़ें:पति की बेवफाई से आहत महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, गाड़ियों को रोककर किया हंगामा

सुरक्षा के होंगे खास इंतजाम

यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन बसों में सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस सिस्टम और महिलाओं की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन जैसी आधुनिक सुविधाएं भी दी गई हैं। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करना है।

प्रयागराज के स्थायी स्टेशन पर दोगुनी हो जाएगी चार्जिंग क्षमता

उधर, प्रयागराज के राजापुर वर्कशाप में बन रहा स्थायी चार्जिंग स्टेशन तीन महीने में बनकर तैयार होने की संभावना है। जिसके बाद बसों के चार्ज होने की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। इस चार्जिंग स्टेशन की क्षमता एक साथ करीब दर्जन भर बसों को चार्ज करने की होगी। वर्तमान में अस्थायी व्यवस्था के तहत एक बार में केवल छह बसें ही चार्ज हो पा रही हैं।