Hurt by husband infidelity woman stopped vehicle on the road and created ruckus पति की बेवफाई से आहत महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, सड़क पर गाड़ियों को रोककर किया हंगामा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Hurt by husband infidelity woman stopped vehicle on the road and created ruckus

पति की बेवफाई से आहत महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, सड़क पर गाड़ियों को रोककर किया हंगामा

प्रयागराज में एक महिला का बीच सड़क पर जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो राह है। वीडियो में वह बीच सड़क गाड़ियों को रुकवा कर बोनट पर बैठती नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक महिला अपने पति के बेवफाई से तंग आकर उसने ऐसा किया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 22 April 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
पति की बेवफाई से आहत महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, सड़क पर गाड़ियों को रोककर किया हंगामा

यूपी के प्रयागराज में एक महिला ने सोमवार देर रात बीच सड़क पर जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर उसे शांत कराया। हालांकि महिला की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। जानकारी के मुताबिक महिला अपने पति के बेवफाई से तंग आकर उसने ऐसा किया। उधर, महिला के हंगामे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह गाड़ियों के बोनट पर बैठकर शोर मचाते दिख रही है।

ये मामला धूमनगंज थाना क्षेत्र के नेहरू पार्क के पास का है। जहां एक महिला अचानक बीच सड़क पर आकर हंगामा करने लगी। वह सड़क से गुजरने वाले गाड़ियों को रोककर उस पर बैठ गई। फिर शोर मचाने लगी। करीब 45 मिनट तक महिला ने राहगीरों को छकाया। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शांत करने की कोशिश में जुट गई। लेकिन महिला अपने पति पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ी रही। महिला ने निजी बैंक में कार्यरत अपने पति पर मारपीट व मानसिक प्रताड़ित करने की बात कही। पति पर चोरी-छिपे दूसरी शादी कर वाराणसी में रखने का भी आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें:वाराणसी के बाद अब जौनपुर में युवती के साथ दरिंदगी, 9 युवकों ने किया गैंगरेप
ये भी पढ़ें:चोरी के शक में दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या, चेहरे पर कालिख पोतकर लिखा 420

पुलिस ने काफी मान-मनव्वल के बाद महिला को थाने लेकर पहुंची। महिला की शिकायत पर पुलिस जांच में मामले की जांच में जुट गई। हालांकि उसके हंगामे का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इस मामले में थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने बताया कि महिला ने अपने पति पर मारपीट के अलावा अन्य आरोप लगाए हैं। हालांकि महिला ने पूर्व में कोई तहरीर नहीं दी थी। महिला की शिकायत पर जांच की जा रही है।