After Varanasi 9 youths gangraped a girl in hotel Jaunpur वाराणसी के बाद अब जौनपुर में युवती के साथ दरिंदगी, 2 होटलों में ले जाकर गैंगरेप, 9 लड़कों पर आरोप, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After Varanasi 9 youths gangraped a girl in hotel Jaunpur

वाराणसी के बाद अब जौनपुर में युवती के साथ दरिंदगी, 2 होटलों में ले जाकर गैंगरेप, 9 लड़कों पर आरोप

यूपी के जौनपुर से एक किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। जहां युवती के साथ 9 युवकों ने बारी-बारी से गैंगरेप किया। फिर लहूलुहान हाल में छोड़कर फरार हो गए। उधर, सूचना के 6 घंटे के भीतर ही पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 22 April 2025 02:44 PM
share Share
Follow Us on
वाराणसी के बाद अब जौनपुर में युवती के साथ दरिंदगी, 2 होटलों में ले जाकर गैंगरेप, 9 लड़कों पर आरोप

यूपी के वाराणसी के बाद अब जौनपुर से एक किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। जहां युवती के साथ 2 होटलों में 9 युवकों ने बारी-बारी से गैंगरेप किया। फिर लहूलुहान हाल में छोड़कर फरार हो गए। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस पीड़िता को गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल भर्ती कराया। वहीं, घटना के 6 घंटे के भीतर ही पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

ये मामला शाहंगज क्षेत्र का है। जहां सोमवार देर रात रामलीला मैदान में लगे प्रदर्शनी के पीछेट एक किशोरी लहूलुहान हालत में पड़ी मिली। सूचना के बाद पुलिस ने आनन-फानन में उसे राजकीय चिकित्सालय ले गई। किशोरी ने अपने साथ हुए गैंगरेप के बारे में बताया। बताया जाता है कि किशोरी आठ अप्रैल से घर से लापता थी। परिजनों ने इस बाबत सुल्तानपुर के लमूहा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराया था। बारह दिन घूमने के बाद किशोरी सोमवार शाम रोडवेज पहुंची। यहां पर दो किशोर ने इसे बहला फुसलाकर कर होटल में ले गए। जहां गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया।

ये भी पढ़ें:चोरी के शक में दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या, चेहरे पर कालिख पोतकर लिखा 420
ये भी पढ़ें:आंबेडकर की प्रतिमा को लेकर बवाल, ईंट-पत्थर चलने से SDM समेत कई कर्मचारी घायल

किशोरी ने 5 दुष्कर्म आरोपित व 4 सहयोगियों का नाम लिया। उसने दो होटलों का नाम भी पुलिस को बताया है। एक प्रयागराज मार्ग पर स्थित है वहीं दूसरा अयोध्या मार्ग पर। इंफॉर्मेशन के आधार पर देर रात अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह और एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव भी घटना स्थल पहुंचकर मौके का मुआयना किया। फिर आरोपियों को पकड़ने के लिए कुल पांच टीमों का गठन किया। सर्विलांस क्राइम ब्रांच स्वाट टीम समेत स्थानीय पुलिस के सामंजस्य से सभी आरोपितों को एक खंडहरनुमा घर से पकड़ लिया। उधर, पांचों मुख्य आरोपितों का डीएनए जांच हेतु स्पर्म लिया गया है, जिससे दुष्कर्म की पुष्टि हो सकें।