Chaos over Ambedkar statue in Siddharthnagar SDM and others injured in stone pelting सिद्धार्थनगर में आंबेडकर की प्रतिमा को लेकर बवाल, ईंट-पत्थर चलने से SDM समेत कई कर्मचारी घायल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Chaos over Ambedkar statue in Siddharthnagar SDM and others injured in stone pelting

सिद्धार्थनगर में आंबेडकर की प्रतिमा को लेकर बवाल, ईंट-पत्थर चलने से SDM समेत कई कर्मचारी घायल

सिद्धार्थनगर में सोमवार को आंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना को लेकर बवाल हो गया। बगैर अनुमति प्रतिमा लगाने से रोकने के लिए पहुंची राजस्व और पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। इसमें एसडीएम, नायब तहसीलदार अन्य अधिकारी-कर्मचारी घायल हो गए।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान संवाद, सिद्धार्थनगरMon, 21 April 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
सिद्धार्थनगर में आंबेडकर की प्रतिमा को लेकर बवाल, ईंट-पत्थर चलने से SDM समेत कई कर्मचारी घायल

यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के बांसी कोतवाली के समोगरा गांव में सोमवार को आंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना को लेकर बवाल हो गया। बगैर अनुमति प्रतिमा लगाने से रोकने के लिए पहुंची राजस्व और पुलिस टीम पर गांव के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इसमें एसडीएम, नायब तहसीलदार अन्य अधिकारी-कर्मचारी घायल हो गए। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। प्रशासन ने प्रतिमा कब्जे में ले ली है। नायब तहसीलदार की तहरीर पर 12 लोगों के खिलाफ बलवा, सरकारी काम में बाधा व मारपीट का केस दर्ज किया गया है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

समोगरा गांव में सोमवार को आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की खबर किसी ने प्रशासन को दे दी। बगैर अनुमति प्रतिमा स्थापना की सूचना पर एसडीएम बांसी शशांक शेखर राय, सीओ मयंक द्विवेदी, नायब तहसीलदार चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, बांसी कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार तिवारी, राजस्वकर्मियों और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उस समय वहां महिलाओं के अलावा पुरुष भी मौजूद थे। एसडीएम ने अनुमति संबंधी जानकारी मांगी तो कोई नहीं दिखा सका।

बगैर अनुमति प्रतिमा लगाने से रोकने पर भीड़ उग्र हो गई। पहले तो वह प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस वालों से उलझ गई। मना करने पर भी लोग नहीं माने। महिलाओं को आगे कर पुरुष पीछे हो गए थे। महिलाओं ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें कुछ पुरुष भी शामिल रहे। यह देख पुलिस-प्रशासन बचाव की मुद्रा में आ गया। मामला ज्यादा बिगड़ने लगा तो पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर बितर करना पड़ा।

ये भी पढ़ें:यूसीसी पर चर्चा के बीच ऑल इंडिया मुस्लिम जमात का विरोध, शरीयत में दखल मंजूर नहीं
ये भी पढ़ें:बारात निकलने से पहले प्रेमिका का हंगामा, बड़े की शादी में छोटा भाई बना दूल्हा

पथराव में एसडीएम बांसी के सिर, नायब तहसीलदार के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों, एसआई राम प्रकाश, कांस्टेबल सुशील, महिला कांस्टेबल कंचन व गीतांजलि के साथ एक लेखपाल को भी चोटें आईं। भीड़ हटने के बाद प्रशासन डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा को सुरक्षित तहसील ले आई। नायब तहसीलदार चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव की तहरीर पर पुलिस ने 12 नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फोर्स तैनात कर दी गई है। बांसी कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सीओ मयंक द्विवेदी ने बताया कि बांसी कोतवाली क्षेत्र के समोगरा गांव में बिना अनुमति आंबेडकर की प्रतिमा लगाने की सूचना पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे। मना करने पर लोग एक महिला नेत्री के उकसावे में आकर उग्र हो गए और पत्थरबाजी करने लगे। इसमें अधिकारियों और कर्मचारियों को चोटें आई हैं। आंबेडकर की प्रतिमा को ससम्मान ले आया गया है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है।

ये भी पढ़ें:संभल में 'फ्री गाजा, फ्री फिलिस्तीन' के पोस्टरों से मचा हड़कंप, 7 गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:ये इतना बड़ा मामला नहीं, आगरा में बच्‍ची से रेप पर ये क्‍या बोल गए रामजीलाल सुमन