संभल में 'फ्री गाजा, फ्री फिलिस्तीन' के पोस्टरों से मचा हड़कंप, इजराइली सामानों के बायकॉट की भी अपील
संभल में कुछ युवकों ने दुकानों की दीवारों पर फ्री गाजा, फ्री फिलिस्तीन के पोस्टर चिपका दिए। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस ने रविवार को सात युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पोस्टर पर इजराइली उत्पादों के बहिष्कार अपील भी की गई थी।

यूपी के संभल के नरौली कस्बे में 'फ्री गाजा, फ्री फिलिस्तीन' के पोस्टर से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस एक्टिव हो गई और इस मामले में रविवार को सात युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ये पोस्टर तीन दिन पहले रात के समय कस्बे की कुछ दुकानों की दीवारों पर चिपकाए गए थे, जिनमें इजराइली उत्पादों के बहिष्कार अपील भी की गई थी।
ये मामला थाना बनियाठेर क्षेत्र के नरौली का है। जहां तीन दिन पहले कुछ युवकों ने रात के समय दुकानों के बाहर फ्री गाजा, फ्री फिलिस्तीन के पोस्टर चिपका दिए। इस पोस्टर में इजराइली सामानों के बहिष्कार की भी बात लिखी थी। उधर मामले की जानकारी होने पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। थाना प्रभारी रामवीर सिंह ने बताया कि CCTV फुटेज से मिली जानकारी के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। इसके अलावा, पुलिस ने जिन जगहों पर पोस्टर लगे हैं वहां आसपास के दुकानदारों से भी जानकारी जुटाई गई है।
पुलिस ने रविवार को बनियाठेर थाने के गांव जनेटा निवासी आसिम, सैफ अली, मतलूब, फरदीन, अरमान, अरबाज़ और नरौली के रहीस को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सातों युवकों को रविवार को शांतिभंग की आशंका में उप जिलाधिकारी के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। हिंदू संगठनों ने इसे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश बताया है और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
फ्री गाजा और फ्री फिलिस्तीन वाला पोस्टर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में लिखा है,"उम्मत-ए-मुस्लिमा पर न केवल इजरायली सामान का बायकॉट बल्कि हर सामान जिसका लेना देना इजरायल से है उसका भी बायकॉट हर मुसलमान का फर्ज हो गया है। फलस्तीन का शहर गाजा पूरी तरह से खत्म हो चुका है। अगरअपने फलस्तीन भाइयों और बहनों की शहीद लाशें देखकर रोना नहीं आ रहा है तो याद रखो हम मर चुके हैं। तो आपसे गुजारिश है इजरायली सामान को न खरीदें, अगर आप खाने-पीने के लिए इस्तेमाल होने वाले इजरायली सामान खरीदते हैं तो आपके लिए ऐसे ही हराम है जैसे आपके लिए सूअर का गोस्त खाना या शराब पीना हराम है।"